सेज यूनिवर्सिटी नेशनल मीडिया कॉन्क्लेव 2024: पत्रकारिता के "द्रोणाचार्यों" ने स्टूडेंट्स को दी करियर की दीक्षा
भोपाल। सेज यूनिवर्सिटी, भोपाल ने 28 नवंबर 2024 को नेशनल मीडिया कॉनक्लेव का आयोजन किया, जो भारतीय मीडिया के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जो एक दिव्य और प्रेरणादायक माहौल का सृजन करने वाला था।
कार्यक्रम में सेज यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति इंजी सीएमडी संजीव अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एक प्रेरणादायक संदेश दिया। उनके शब्दों ने न केवल विद्यार्थियों को उत्साहित किया बल्कि उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए नई दृष्टि और दिशा दी।
कॉन्क्लेव में पाँच समांतर पैनल चर्चाएँ आयोजित की गईं, जिनमें मीडिया में रोजगार के अवसर, एआई और तकनीकी उन्नति द्वारा पत्रकारिता का सुधार, कला और सांस्कृतिक पत्रकारिता, सच की आवाज़ उठाने की चुनौतियाँ, और फील्ड जर्नलिज्म जैसे समसामयिक और महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
इसमें बंसल न्यूज के एडिटर शरद द्विवेदी, डीडी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, अमर उजाला डिजिटल के एडिटर जयदीप कर्णिक, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सर्मन नागले, और पीआरएसआई के अध्यक्ष जैसे प्रमुख मीडिया विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। साथ ही, अन्य कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने भी पत्रकारिता के वर्तमान और भविष्य पर चर्चा की।
इस आयोजन में देशभर के विश्वविद्यालयों और संस्थानों के पत्रकारिता और जनसंचार के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्हें मीडिया के बदलते परिप्रेक्ष्य, डिजिटल युग की चुनौतियाँ और जिम्मेदार पत्रकारिता के महत्व पर गहरी समझ प्राप्त हुई।
नेशनल मीडिया कॉनक्लेव सेज यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक ऐसा मंच साबित हुआ, जिसने मीडिया जगत की नई दिशा और जिम्मेदार पत्रकारिता की आवश्यकता को उजागर किया। सेज ग्रुप की कार्यकारी निदेशक आर्किटेक्ट शिवानी अग्रवाल ने बताया कि आज के समय में स्टूडेंट्स को उनके प्रोग्राम का इंडस्ट्री एक्सपोज़र मिलना जरूरी है और सेज यूनिवर्सिटी इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।