ऑल इंडिया नौ सैनिक कैंप: सब लेफ्टिनेंट मनोज सिंह मनराल ऑल इंडिया नौ सैनिक कैंप में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ टीम के कंटिजेंट कमांडर हुए नियुक्त

ऑल इंडिया नौ सैनिक कैंप प्रति वर्ष डीजी एनसीसी के द्वारा आयोजित किया जाता है, इस वर्ष कैंप 25 अगस्त से 05 सितंबर तक लोनावला महाराष्ट्र में आयोजित किया जा रहा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-02 10:26 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर सब लेफ्टिनेंट मनोज सिंह मनराल डीजी एनसीसी द्वारा आयोजित एनसीसी नेवी के सर्वश्रेष्ठ ऑल इंडिया नौ सैनिक कैंप में एनसीसी डायरेक्टोरेट मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कंटिंजेंट कमांडर के रूप में नियुक्त किए गए साथ ही विश्वविद्यालय के कैडेट हर्ष ठाकुर का भी चयन कैंप में हुआ है जो सर्विस सब्जेक्ट, सेमाफोर और बोट रिगिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

ऑल इंडिया नौ सैनिक कैंप प्रति वर्ष डीजी एनसीसी के द्वारा आयोजित किया जाता है, इस वर्ष कैंप 25 अगस्त से 05 सितंबर तक लोनावला महाराष्ट्र में आयोजित किया जा रहा है। कैंप में बोट पुलिंग, सर्विस सब्जेक्ट, फायरिंग, सेमाफोर, ड्रिल, हेल्थ एंड हाइजीन, शिप मॉडलिंग, बोट रिगिंग और सीमेनशिप प्रैक्टिकल की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस कैंप में देश भर के 17 एनसीसी निदेशालय के 600 से अधिक कैडेट्स भाग लें रहे हैं। कैंप का लक्ष्य कैडेट्स में भारतीय नौ सेना से सम्बन्धित गतिविधियों को प्रतिस्पर्धा के रुप में आयोजित करा कर कैडेट्स को भारतीय नौ सेना के बारे में अधिक से अधिक जागरुक करना और साथ ही कैडेट्स में व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व करने की क्षमता को बढ़ाना है।

ज्ञात हो की सब लेफ़्टिनेंट मनोज सिंह मनराल की अगुवाई में 2022 में ऑल इंडिया नौ सैनिक कैंप में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ ने अठारह वर्ष बाद बोट पुलिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया था। सब लेफ़्टिनेंट मनोज सिंह मनराल के एमपी एंड सीजी टीम के कंटिजेंट कमांडर चुने जाने पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे जी, प्रो चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव डॉ विजय सिंह ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

Tags:    

Similar News