पवार के आवास हुआ तय: विपक्षी गठबंधन इंडिया की भोपाल में होने जा रही है बड़ी और पहली रैली

  • जातीय जनगणना के मुद्दे को उठाने पर सभी दल हुए सहमत
  • भोपाल में होने जा रही है पहली रैली
  • सीट शेयरिंग पर जल्द होगा फैसला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-13 15:41 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के समन्वय समिति की पहली बैठक बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई। बैठक के बाद कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि समिति ने देश के अलग-अलग राज्यों में रैलियां करने का फैसला लिया है। पहली रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में होगी, जिसमें महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर बात होगी।

कांग्रेस नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में संयुक्त रूप से रैलियां आयोजित करने के फैसले के साथ ही सभी दलों ने जाति जनगणना के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाने पर भी सहमति जताई। साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि गठबंधन के किसी भी दल का सदस्य उन चैनलों की बहस में शामिल नहीं होगा, जो नफरत और हिंसा को बढावा देते है।

सीट शेयरिंग पर जल्द होगा फैसला

वेणुगोपाल ने बताया कि बैठक में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है, लेकिन इस मुद्दे पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। सभी पार्टियां मिलकर इस बारे में जल्द से जल्द फैसला करेंगी। जेडीयू नेता संजय झा ने भी सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा होने की बात दोहराते हुए कहा कि राज्यवार पार्टियां इसे जल्द ही अंतिम रूप देंगी। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का कहना था कि जो सीटें पहले से ही इंडिया के दलों के पास हैं, उन पर चर्चा नहीं होनी चाहिए। हमें बीजेपी, एनडीए के पास मौजूद सीटों पर चर्चा करनी चाहिए वे पार्टियां जो इनमें से किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं।

विपक्षी गठबंधन इंडिया की समन्वय समिति में कुल 14 सदस्य हैं, लेकिन आज की बैठक में कुल 11 सदस्य ही शामिल हो सके, जिसमें प्रमुख दल टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी शामिल नहीं हुए। बनर्जी की अनुपस्थिति को लेकर पूछे जाने पर वेणुगोपाल ने स्पष्ट किया कि वे बैठक में इसलिए शामिल नहीं हो सके, क्योंकि उन्हें ईडी ने समन किया था।

दो घंटे तक चली बैठक में शरद पवार के अलावा कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, डीएमके नेता केटीआर बालू, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, जनता दल (यूनाइटेड) के संजय झा, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्‌ढा, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राऊत, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के डी राजा और समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान शामिल हुए।

Tags:    

Similar News