भोपाल: नेक्स्ट परीक्षा नियम में संशोधन हेतु नीमा छात्र संगठन ने आयुष मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-23 14:18 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नेक्स्ट परीक्षा नियम में संशोधन हेतु नीमा छात्र संगठन मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश के आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि एनसीआईएसएम द्वारा आयुष छात्रों के लिए प्रस्तावित नेक्स्ट परीक्षा के नियमो में संशोधन की मांग को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं, दिल्ली जंतर मंतर पर छात्रों के आंदोलन को आश्वासन देकर खत्म कराया गया है।

राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (भारतीय चिकित्सा पद्धति के लिए राष्ट्रीय परीक्षा) विनियम, 2023 के अनुसार बीएएमएस सहित आयुष पाठ्यक्रमों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है। विनियमन के अनुसार, आयुष नेक्स्ट आयुर्वेद, यूनानी, सोवारिगपा और सिद्ध पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित किया जाएगा और नेक्स्ट परीक्षा पास किए बिना कोई भी छात्र राज्य रजिस्टर या राष्ट्रीय रजिस्टर में पंजीकरण के लिए पात्र नहीं होगा। लेकिन इस नियम को लागू करने में काफी त्रुटियां सामने आई है। नियम लागू करने के साथ ही आयोग उन हजारों छात्रों के भविष्य को भी अंधकार की ओर ले जा रहा है जिनका पाठ्यक्रम उनके विश्वविद्यालयों द्वारा विलंबित चल रहा है, क्योंकि इस विलंब के कारण छात्र परीक्षा देने के पात्र ही नही हो पाएंगे तब उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण होने का प्रश्न ही नहीं बनता। साथ ही इस परीक्षा को एक सत्र से लागू करने के बजाय एक दिनांक से लागू किया गया है जिससे एक ही सत्र के विभिन्न विद्यार्थियों में विरोधावास पैदा होने की स्तिथि है और यह शिक्षा पद्धति में समानता के अधिकार का हनन है।

छात्रों की मांग है कि अचानक ऐसे नियम बनाकर छात्रों के भविष्य के साथ आयोग छेड़छाड़ नही कर सकता। अतः आयोग को इस नई परीक्षा को नए सत्रों से लागू करना चाहिए, जिससे प्राणली भी सुदृढ़ हो एवं हजारों छात्रों का भविष्य भी इस नये नियम की भेंट ना चढ़े। इसी विषय की ओर शासन का ध्यान केंद्रित करने के लिए छात्रों ने आयुष मंत्री को ज्ञापन सौंपा एवं आयुष छात्रों को आ रही समस्याओं से अवगत करवाया।

Tags:    

Similar News