मध्यप्रदेश सरकार का सत्तापोषित व संरक्षित अपराधियों को खुला संरक्षण-रघु ठाकुर

  • सत्तापोषित व संरक्षित अपराधियों को खुला संरक्षण
  • मध्यप्रदेश सरकार पर ठाकुर का आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-14 15:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने मध्यप्रदेश सरकार पर सत्तापोषित व संरक्षित अपराधियों को खुला संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो चुकी है। यहीं वजह है कि प्रदेश में अपराधियों का मनोबल आसमान पर है और वे आए दिन अमानवीय घटनाओं को अंजाम दे रहे है।

रघु ठाकुर ने यहां बातचीत में कहा कि प्रदेश जातीय भेदभाव से ग्रस्त रहा है, लेकिन अब राज्य में स्थितियां बदतर हो चुकी है। उन्होंने हाल में प्रदेश में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सीधी में भाजपा नेता के द्वारा एक आदिवासी के ऊपर बेशर्मी से पेशाब की गई। इसके बाद शिवपुरी कांड हुआ, जहां बरखाडी गांव में मनोज जाटव और संतोष केवट नामक युवकों के चेहरों पर कालिख पोत कर जुलूस निकाला और उन्हें मल खिलाया गया। 9 जुलाई को शहडोल के गरीब मजदूर प्रेमलाल अहिरवार को बहुत बुरी तरह दबंगों ने पीटा, उसका सिर फट गया। यहीं नहीं इंदौर में कई जगह बाहुबलियों के डर से मकान मालिकों ने अपने घरों पर मकान बेचना है की सूचना लटकाई है। उन्होंने कहा कि ऐसी अमानवीय घटनाएं इसलिए हो रही है कि सरकार ने सत्तापोषित व संरक्षित अपराधियों को खुला संरक्षण दिया है।

24 जुलाई को जंतर-मंतर पर धरना

ठाकुर ने बताया कि इन घटनाओं के मद्देनजर पार्टी की ओर से प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिवराज सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर चुके है। अगले कदम के तहत पार्टी 24 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेगी और सरकार को बर्खास्त करने की राष्ट्रपति से मांग करें

Tags:    

Similar News