राज्यसभा: कैलाश सोनी ने जंगली सूअरों के आतंक का मसला संसद में उठाया

  • सरकार सूअरों को मारने का कानून बनाए
  • जंगली सूअरों के आतंक का मसला संसद में उठाया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-07 13:46 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, भाजपा सांसद कैलाश सोनी ने मध्यप्रदेश में जंगली सूअरों के आतंक का मसला राज्यसभा में उठाया। उन्होंने सरकार से सूअरों को मारने का कानून बनाने और लाइसेंसी बंदूकधारी को खास सीजन में सूअरों को मारने की अनुमति देने की मांग उठाई है। सोनी ने यह मसला राज्यसभा में विशेष उल्लेख के तहत उठाया। उन्होंने कहा कि खेती के समय विशेषकर मध्यप्रदेश में गन्ना के सीजन में सूअरों का काफी आतंक रहता है। जंगली सूअर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर न केवल गन्ना सहित अन्य फसलों का नुकसान करते हैं, बल्कि किसानों और आम लोगों पर भी हमले करते हैं। मध्यप्रदेश में प्रति वर्ष कई लोग जंगली सूअरों के शिकार होते हैं। सांसद सोनी ने मांग की कि फसलों और जनजीवन की सुरक्षा के लिए सरकार सूअरों को मारने का कानून यथाशीघ्र बनाए। उन्होंने बंदूक लाइसेंस धारी को सूअरों को मारने के लिए जिला कलेक्टरों एवं अनुविभागीय स्तर के अधिकारियों से अनुमति दिलाने की मांग भी की।

रेल मंत्री वैष्णव से मिले सांसद सोनी

भाजपा सांसद कैलाश सोनी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इटारसी से कटनी तक चलने वाली शटल को फिर से चलाने की मांग की है। रेल मंत्री ने इस मांग के आलोक में उचित कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। कैलाश सोनी ने रेल मंत्री को बताया कि इस रेल खंड का सबसे बड़ा कष्ट छोटे स्टेशनों का है। उन्होंने बताया कि काफी पहले स्व हरिविष्णु कामथ के सांसद रहते इटारसी से कटनी के बीच यह शटल शुरू हुई थी। यह ट्रेन इस क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर रूकती थी और इसके चलने का समय भी जन उपयोगी है। उन्होंने कहा कि जब तक यह शटल सेवा शुरू हो, उसके पहले मेमो ट्रेन में और डिब्बे जोड़े जाने चाहिए।

Tags:    

Similar News