भोपाल: स्कूलों में शारीरिक दंड की रोकथाम के लिए जारी गाइड लाइन की दी जानकारी

कार्यक्रम में संयुक्त संचालक एचएन नेमा ने उपस्थित प्राचार्यों को संबोधित करते हुए आर टी ई की धारा 17 की जानकारी दी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-30 10:50 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शासकीय ओल्ड कैम्पियन स्कूल अरेरा कालोनी में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा सोमवार को जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में मुख्य रूप स्कूलों में शारीरिक दंड की रोकथाम के लिए जारी गाइड लाइन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक एचएन नेमा ने उपस्थित प्राचार्यों को संबोधित करते हुए आर टी ई की धारा 17 की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार राज्य बाल आयोग की सदस्य डॉ निशा श्रीवास्तव, डाईट की प्राचार्य डा रंजीता जोशी, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रतिनिधि डा एसएस सक्सेना, सीएम राईज स्कूल बरखेड़ी के उप प्राचार्य पवन द्विवेदी, डा विकास मिश्रा, जिला सांख्यिकी अधिकारी सभी ने उपस्थित प्राचार्यों को संबोधित किया। इस कार्यशाला में शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के प्राचार्यों ने भाग लिया

Tags:    

Similar News