भोपाल: शिक्षा अधिकारी विजेता सूर्यवंशी ने भोपाल के स्कूलों का निरीक्षण किया, दिए 100% उपस्थिति के निर्देश
विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 100% विद्यार्थियों उपस्थिति हेतु अभिभावकों से संपर्क करने एवं विद्यार्थियों को मोटिवेट करने के निर्देश दिए गए।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। शिक्षा अधिकारी विकासखंड फंदा, जिला भोपाल विजेता सूर्यवंशी के द्वारा शुक्रवार को शासकीय जहांगीरिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या विद्यालय हमीदिया क्रमांक 1, शासकीय कन्या विद्यालय हमीदिया क्रमांक 2, मॉडल शाहजहानाबाद, शासकीय हमीदिया बालक उच्चतर माध्यमिक गिन्नौरी, एवं सुल्तानिया स्कूल का निरीक्षण किया।
इस दौरान सभी स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थित बहुत कम पाई गई अतः सभी प्राचार्य एवं शिक्षकों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 100% विद्यार्थियों उपस्थिति हेतु अभिभावकों से संपर्क करने एवं विद्यार्थियों को मोटिवेट करने के निर्देश दिए गए।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों को आईसीटी लैब बेहतर उपयोग एवं विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए गए, साथ ही सभी विद्यालय के शिक्षकों को अपने कार्य के प्रति समर्पण हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं शिक्षकों को सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बच्चों के साथ एक कोच के रूप में कार्य करना होगा ना की सिर्फ एक कर्मचारी की तरह।