नमो ड्रोन दीदी योजना: भोपाल में एक साथ 98 दीदियों ने उड़ाया ड्रोन, मोदी ने पूरे देश की 1 हजार महिलाओं को सौंपे ड्रोन
- मध्य प्रदेश की 85 ड्रोन दीदी एवं महाराष्ट्र की 13 ड्रोन दीदी ने भाग लिया।
- पीएम मोदी ने 2023 में नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की थी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित केंद्र से इस आयोजन का शुभारंभ किया साथ ही उन्होंने सभी ड्रोन दीदियों को बधाई दी है।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक सोमवार को फंदा गांव में स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में एक साथ 98 प्रशिक्षित ड्रोन दीदियों की तरफ से ड्रोन उड़ाए गए। मध्य प्रदेश की 85 ड्रोन दीदी एवं महाराष्ट्र की 13 ड्रोन दीदी ने भाग लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित पूसा केंद्र से इस आयोजन का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली आयोजित हुए कार्यक्रम को देखा। पीएम मोदी ने सभी ड्रोन दीदियों को शुभकामनाएं भी दी। साथ ही पीएम मोदी ने विभिन्न राज्यों से आई महिलाओं से चर्चा कर उनके सफर के बारे में जाना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश की 1000 ड्रोन दीदियों को ड्रोन सौंपे।
बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन नेशनल इंस्टीट्यूट आफ पल्स रिसर्च सेंटर, फंदा में किया गया। जहां पर पीएम मोदी ने विभिन्न राज्यों से आई महिलाओं को ड्रोन का भी वितरण किया। बता दे कि इस कार्यक्रम में प्रदेश से 98 महिलाएं भी वर्चुअली जुड़ी, जिन्होंने भोपाल में एक साथ ड्रोन उड़ाकर रिकॉर्ड बनाया। नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 नवंबर, 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की थी। इस योजना के लिए सरकार ने 1,261 करोड़ रुपए खर्च किए।
उल्लेखनीय है कि कृषि कार्य में लगी युवा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की है। इसमें मध्य प्रदेश ग्रामीण विकास विभाग के आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 89 महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे इसका उपयोग कृषि कार्य में कर सकें। इस योजना का एक तरह से शुभारंभ किया गया है।
हवा में उड़ाए गए 98 ड्रोन
इस योजना के लागू होने के लगभग एक साल बाद सोमवार को मध्य प्रदेश में नमो ड्रोन दीदीयों ने लगभग 98 ड्रोन को उड़ाया। इस कार्यक्रम का आयोजन एमपी की राजधानी भोपाल में की गई थी। जहां ड्रोन दीदीयों ने अपना जलवा दिखाया। उन्होंने एक साथ 98 ड्रोन को हवा में उड़ाया।