78वां स्वतंत्रता दिवस: सीएम राइज सरदार पटेल स्कूल में धूमधाम से मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

बच्चों ने जहां देशभक्ति के गीतों को गाया वहीं देश की आजादी के लिये अपने प्राण देने वाले देशभक्तों की गाथा भी सुनाई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-17 09:09 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सीएम राइज सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करोंद भोपाल में गुरूवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। बच्चों ने जहां देशभक्ति के गीतों को गाया वहीं देश की आजादी के लिये अपने प्राण देने वाले देशभक्तों की गाथा भी सुनाई।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद रीता विश्वकर्मा एवं संस्था की प्राचार्य संगीता अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। जिसमें बब्लेश राजपूत भाजपा मंडल अध्यक्ष राधा कृष्ण नायक, रमेश श्रीवास्तव अन्य सम्मानीय अतिथि गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी एवं समस्त सीएमराइज टीम उपस्थित रही। सुषमा पांडेय ने बताया कि बेहद रोचक एवं सुंदर-सुंदर नृत्य एवं गीत बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गये।

सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए

इस दौरान कार्यक्रमों मे देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों की प्रस्तुति के साथ साथ भारत के विभिन्न रंगों को समेटे हुए खूबसूरत सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इनमें हमारे देश के वीर जवानों की महान संघर्षों गाथाओं को भी प्रस्तुत किया गया। अंत मे प्राचार्य तथा उप प्राचार्य ने आजादी की कीमत बच्चों को समझाते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया।

Tags:    

Similar News