भोपाल: आईसेक्ट द्वारा एडवांस एक्सेल पर दो दिवसीय मास्टरक्लास सेशन का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-13 09:32 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के कॉर्पोरेट एचआर एवं लर्निंग एवं डेवलपमेंट विभाग द्वारा एम्पलॉई के लिए मास्टरक्लास एडवांस एक्सेल पर दो दिवसीय ट्रैनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें प्रोफेशनल ट्रैनर सीए अमन अरोरा ने प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को एडवांस एक्सेल में विभिन्न कमांड्स और फॉर्मूले जैसे कि वी-लुकअप, सम-इफ, पिवट टेबल, ट्रांसपोज, एग्रिगेट इत्यादि की जानकारी दी।

 

साथ ही उन्होंने अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए एडवांस एक्सेल कितना आवश्यक है। इस सेशन को आईसेक्ट के विभिन्न राज्यों के एम्पलाई के लिए आईसेक्ट लर्न प्लेटफॉर्म के जरिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन आयोजित किया गया था जिसमें 60 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया। इस ट्रेनिंग सेशन के सफल आयोजन में एचआर/एलएंडडी टीम से हैड एचआर सुमित मल्होत्रा, अर्चना जैन एवं अभिषेक यादव और आईसेक्ट लर्न से मनोज त्रिपाठी जी का सहयोग प्रमुख रहा।

 

सेशन के सफल आयोजन पर आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बधाई दी और अपस्किलिंग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में अपस्किलिंग के जरिए ही कोई भी व्यक्ति स्वयं के इंडस्ट्री के अनुरूप तैयार रख सकता है। इससे करियर ग्रोथ के साथ आर्थिक उन्नति सहज ही होती है। इसी कारण से हम अपने संस्थान में कार्यरत एम्पलॉई के लिए नियमित ट्रेनिंग सेशन का आयोजन करते हैं। 

Tags:    

Similar News