भोपाल: महिंद्रा फाइनेंस के सहयोग से आईसेक्ट द्वारा किया गया पौधरोपण कार्यक्रम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-25 13:45 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। महिंद्रा फाइनेंस के सहयोग से स्कोप ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी परिसर में आईसेक्ट समूह ने पौधारोपण की एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 200 फलदार पौधे लगाए हैं। इसके माध्यम से पर्यावरण के संरक्षण और संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

 इस दौरान आम, अमरूदऔर जामुन जैसे फलदार पौधों को रोपा गया क्योंकि ये पौधे खाद्य सामग्री के रूप में उपयोग होते हैं और जीव जंतुओं एवं पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इसके अलावावृक्षारोपण से जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ जलवायु संकट का समाधान भी हो सकता है।इस पौधरोपण कार्यक्रम का सफल संयोजन आईसेक्ट के बीमा प्रभाग द्वारा किया गया।

इस पहल पर आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने आईसेक्ट बीमा प्रभाग की टीम को बधाई दी और कहा कि आईसेक्ट पर्यावरण के संरक्षण को लेकर प्रतिबद्ध है और लगातार इस प्रकार की पर्यावरण संरक्षण एवं जागरुकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन करता है।

Tags:    

Similar News