भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की सेलिंग खिलाड़ी नेहा ठाकुर ने 19वें एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीत कर बढ़ाया तिरंगे का मान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-27 05:48 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की प्रतिभाशाली 17 वर्षीय सेलिंग खिलाड़ी नेहा ठाकुर (वाणिज्य विभाग प्रथम वर्ष) ने आज चीन में आयोजित हो रहे 19वें एशियन गेम्स में गर्ल्स डिंगी-आईएलसीए4 इवेंट में सिल्वर मेडल जीत कर विश्वविद्यालय सहित खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश और देश का नाम रोशन किया। नेहा ठाकुर ने 11 दौड़ के बाद 28 अंक (नेट 23) के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल जीता।

 

यह भारत का आज दिन का दूसरा मेडल रहा। इसके साथ ही भारत के एशियन गेम्स में अब 14 मेडल हो गए हैं, जिनमें तीन गोल्ड शामिल हैं। नेहा ग्राम आमला ताज, तहसील हाटपिपलिया जिला देवास की रहने वाली हैं। उनके पिता मुकेश ठाकुर जी किसान है और माताजी श्रीमती रीना ठाकुर कुशल ग्रहणी हैं। उन्हें आज गर्व है कि उनकी लाडली बिटिया ने परिवार सहित विश्वविद्यालय, एकेडमी और देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है।

 

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे जी, आईसेक्ट ग्रुप के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, आरएनटीयू की प्रो-चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलपति प्रोफेसर रजनी कांत जी, कुलसचिव डॉ विजय सिंह, वाणिज्य विभाग के डीन डॉ रवीन्द्र पाठक और जिला खेल अधिकारी रायसेन श्री जलज चतुर्वेदी ने नेहा ठाकुर को शानदार सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।

 

Tags:    

Similar News