Bhopal News: चलित न्यायालय के तहत आयुक्त रजक ने दिव्यांगजनों के विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही किया निराकरण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-03 13:27 GMT

Bhopal News: बरगांव स्वास्थ्य एवं दिव्यांगजन सहायता शिविर के तहत सामाजिक न्याय विभाग द्वारा निःशक्तजन आयुक्त संदीप रजक ने चलित न्यायालय आयोजित की। इस दौरान मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, सीधी सांसद राजेश मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, कुलपति आयुर्वेद विश्वविद्यालय डॉ. अशोक खांडेलवाल, ब्रजकांत, उत्तम बेनर्जी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। चलित न्यायालय में कलेक्टर हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, सामाजिक न्याय विभाग के श्याम सिंगौर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

चलित न्यायालय के तहत आयुक्त संदीप रजक ने दिव्यांगजनों के विभिन्न प्रकरणों को मौके पर सुना और उनका त्वरित निराकरण किया। इस दौरान लाभार्थियों को आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण जैसे- ट्राइसिकल, बैटरी साइकिल, व्हील चेयर आदि उपकरण मुहैया कराए गए। चलित न्यायालय के तहत पेंशन योजना के स्वीकृति आदेश, यूडीआईडी स्वावलंबन कार्ड भी बनाए गए, जिससे दिव्यांगजनों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। भलखोहा बजाग से आए गजेन्द्र कुमार, जबलपुर के प्रदीप कुमार, रांझी के जयप्रकाश आदि लाभार्थी बैटरी संचालित ट्राइसिकल प्राप्त कर उत्साहित नजर आए।

चलित न्यायालय के तहत 836 दिव्यांगजनों का हुआ पंजीयन

चलित न्यायालय के तहत 836 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया, जिनमें 226 लाभार्थियों को उपकरण वितरण किए गए। वहीं 146 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र एवं 105 लाभार्थियों की यूडीआईडी बनाई गई। 87 पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं 35 दिव्यांगजनों को नवीन सामग्री वितरण के लिए चिन्हांकित किया गया।

Tags:    

Similar News