Bhopal News: आईसेक्ट द्वारा सीआईआई के 8वेंएचआर कॉम्पीटिशन में एचआर बेस्ट प्रैक्टिसेज का दिया गया प्रेजेंटेशन
अर्चना जैन ने "लर्निंग और डेवलपमेंट में बेस्ट प्रैक्टिसेज – कॉर्पोरेट एचआर में मानव संसाधन विकास और क्षमता निर्माण" पर प्रेजेंटेशन दिया।
Bhopal News: आईसेक्ट लिमिटेड, भोपाल द्वारा गुरुग्राम में आयोजित सीआईआई 8वें एचआर कॉम्पिटीशन में बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है। आईसेक्ट लिमिटेड की ओर से श्रीमती अर्चना जैन और अभिषेक यादव ने कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान अर्चना जैन ने "लर्निंग और डेवलपमेंट में बेस्ट प्रैक्टिसेज – कॉर्पोरेट एचआर में मानव संसाधन विकास और क्षमता निर्माण" पर प्रेजेंटेशन दिया जिसमें उन्होंने आईसेक्ट, आईसेक्ट लर्न और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह द्वारा एचआर प्रैक्टिसेज में किए जा रहे नवाचार और विभिन्न गतिविधियों को पेश किया। प्रेजेंटेशन को सीआईआई की जूरी सदस्यों द्वारा अत्यधिक सराहा गया।
आईसेक्ट टीम द्वारा सीआईआई के 8वें एचआर कॉम्पीटिशन में सहभागिता किए जाने पर आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने टीम की प्रशंसा की और कॉर्पोरेट क्षेत्र में क्षमता निर्माण और मानव संसाधान के विकास की आईसेक्ट की प्रतिबद्धता को दोहराया।