भोपाल: आईसेक्ट द्वारा प्रोफेशनल एथिक्स पर मोटिवेशनल टॉक का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के कॉर्पोरेट एचआर/लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग द्वारा आईसेक्ट के क्लाइंट सपोर्ट पॉइंट और फाइनेंशियल इंक्लूजन टीम के लिए “प्रोफेशनल इथिक्स के माध्यम से बिजनेस प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने” पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन होटल आमेर ग्रीन्स में किया गया। इसमें बतौर प्रमुख वक्ता कॉर्पोरेट मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. राजीव अग्रवाल मौजूद रहे। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से एथिकल बिहेवियर के महत्व को प्रतिभागियों को समझाया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत में आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने डॉ अग्रवाल का स्वागत किया। प्रमुख वक्ता ने, व्यक्तिगत जीवन के साथ साथ बिजनेस प्रोडक्टिविटी को नईं दिशा प्रदान करने के गुर सिखाये।
कार्यक्रम के अंत में आभार वक्तव्य आईसेक्ट के एफआई विभाग के हैड अनुराग गुप्ता द्वारा दिया गया।