भोपाल: सेज यूनिवर्सिटी में "सेज करियर डे 2023" का भव्य आयोजन, 400+ कंपनी विजिट, 2500+ स्टूडेंट्स को मिला प्लेसमेंट

युवा वर्ग शिक्षा के साथ संस्कारों के नैतिक मूल्यों को भी जीवन में धारण करे - राज्यपाल मंगुभाई पटेल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-15 13:42 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शिक्षा क्षेत्र में देश के शीर्ष संस्थानो में अपनी जगह बना चुके सेज ग्रुप की भोपाल स्थित सेज यूनिवर्सिटी कैंपस में सेज करियर डे 2023 का भव्य आयोजन हुआ। जिसमे कैंपस प्लेसमेंट से चयनित हुए छात्रों का मुख्यअतिथि मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सम्मानित किया व उज्जवल भविष्य के लिए आशीष दिया।कार्यक्रम में सेज ग्रुप के सीएमदी व सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी संजीव अग्रवाल व सेज समूह की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुश्री शिवानी अग्रवाल कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थी।

राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में स्टूडेंट्स से अच्छी शिक्षा के साथ जीवन में सकारत्मकता को जगह देने की बात कही। उन्होंने कहा प्रत्येक स्टूडेंट को अपने अभिभावक व गुरुजन के प्रति सदैव कृतज्ञ रहना चाहिए जिनके कारण आज वो अपने जीवन में सफल हुए है। राज्यपाल ने सेज ग्रुप के शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहे कार्यो की सराहना की , उन्होंने सभी छात्रों को उनके चयन व उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने स्टूडेंट्स को अपने संस्कारों से जुड़े रहने के लिए मार्गदर्शन किया। सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी संजीव अग्रवाल ने स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है तो कुछ अलग करे ,सदा सीखते रहे। उन्होंने भी स्टूडेंट्स को भारतीय संस्कार व संस्कृति को अपनाने की बात कही। सुश्री शिवानी ने सेज ग्रुप के शिक्षण संस्थान , एकेडेमिक्स, ट्रेनिंग प्लेसमेंट में अब तक किये गए कार्यो व उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने सेज ग्रुप द्वारा स्टूडेंट्स के बेहतर करियर के लिए किया जा रहे प्रयास के बारे में बताया। आज सेज ग्रुप के स्टूडेंट्स कई शीर्ष कंपनी में कार्यरत है और अपने शहर व प्रदेश का मान बढ़ा रहे है।


कार्यक्रम में सेज ग्रुप के वरिष्ठ पदाधिकारी , फैकल्टी मेंबर्स , इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, सेज एलुमनाई व स्टूडेंट्स उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में चयनित स्टूडेंट्स व सेज एलुमनाई का सम्मान किया गया। इंजी संजीव अग्रवाल पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड िंदुयत्री मध्य प्रदेश इकाई के चेयरमैन भी है , चैम्बर की तरफ से उन्होंने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह दे उनका अभिनन्दन किया। सेज यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. वी.के .जैन, ग्रुप डायरेक्टर सर्वेश शुक्ला सहित सेज समूह के पदाधिकारी , फैकल्टी एवं छात्र उपस्थित थे।

मीडिया से बात करते हुए इंजी अग्रवाल ने बताया कि उत्कृष्ट शिक्षा व बेहतर रोज़गार के अवसर प्रदान करने ले लिए सेज ग्रुप ने 150 से भी अधिक राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय इंस्टीटूट्स से अनुबद्ध किया हुआ है। सेज ग्रुप के स्टूडेंट्स आज कई टॉप कम्पनीज में सीनियर पदों पर कार्यरत है। सेज ग्रुप के स्टूडेंट्स का गूगल, टाटा , वालमार्ट, रिलायंस , इनफ़ोसिस , विप्रो, अडानी जैसी टॉप कंपनी में प्लेस्ड है। सेज यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को देश के प्रतिष्ठित संस्थान में इंटर्नशिप मिली है। छात्रों को बेहतर करियर के लिए सेज यूनिवर्सिटी व सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (SIRT ) कॉलेज का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट इंडस्ट्री डिमांड के अनुसार उन्हें तैयार करता है। सेज ग्रुप के शिक्षण संस्थान में सत्र 2023 -24 के लिए एडमिशन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुका है। इंदौर व भोपाल स्थित सेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य है। मेधावी स्टूडेंट्स को योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप का प्रावधान भी रखा गया है।

Tags:    

Similar News