भोपाल: आईसेक्ट द्वारा फाइनेंशियल इंक्लूजन पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-16 14:44 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बैंकिंग को कियोस्क के माध्यम रूरल इंडिया तक पहुंचाने के परिप्रेक्ष्य में कार्य करते हुएआईसेक्ट एफआई द्वारा फाइनेंशियल इंक्लूजन पर एक महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इसमें देशभर से 250 से अधिक उत्कृष्ट क्लाइंट सपोर्ट पॉइंट (सीएसपी) ने हिस्सा लिया। कॉन्फ्रेंस में बतौर अतिथि एसबीआई सीजीएम एफआई डॉ. पी.सी. साबू,एसबीआई कॉर्पोरेट सेंटर मुंबई से डीजीएम एफआई श्री विमल कुमार खब्याऔर एसबीआई भोपाल एलएचओ डीजीएम श्री नवीन रावत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम में आईसेक्ट लिमिटेड के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्टएफआई और सर्विसेज के महाप्रबंधक अनुराग गुप्ता मौजूद रहे। कॉन्फ्रेंस में डॉ. पी.सी. साबू ने सीएसपी के साथ मुलाकात करते हुए वित्तीय समावेशन चैनल को बेहतर बनाने पर बात की। उन्होंने मूल्यवान सुझाव सभी के साथ साझा किए।

 

कॉन्फ्रेंस में 10 उत्कृष्ट सीएसपी के कार्यों को रेखांकित करते हुए सम्मानित किया गया। कई सीएसपी को हैंडहेल्ड उपकरण भी प्रदान किए गए।

Tags:    

Similar News