भोपाल: 5 से 7 अक्टूबर 2023 को भोपाल में तीन दिवसीय 'विज्ञान पर्व' का अनूठा आयोजन

  • 'इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए' के 350 वें अंक का लोकार्पण
  • विज्ञान कविता कोश (तीन खण्डों में) का लोकार्पण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-04 14:01 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल–5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2023 तक तीन दिवसीय देश के अनूठे 'विज्ञान पर्व' का आयोजन रवीन्द्र भवन, भोपाल और रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल में होगा। इस अवसर पर देश की 35 वर्षों से लगातार प्रकाशित विज्ञान और सूचना तकनीक पर आधारित सबसे पहली विज्ञान पत्रिका 'इलेक्ट्रॉनिक की आपके लिए' के 350 वें अंक का लोकार्पण और तीन खंडों में 'विज्ञान कविता कोश' का लोकार्पण किया जाएगा।

 

इस अवसर पर विज्ञान केन्द्रित वैचारिक सत्रों, विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान नाटकों का मंचन, विज्ञान गीतों की प्रस्तुति, वरिष्ठ और युवा कवियों का विज्ञान कविता पाठ जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए, आईसेक्ट समूह, डॉ. सी.वी. रामन विज्ञान संचार केन्द्र, आईसेक्ट पब्लिकेशन, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय, भोपाल के इस प्रतिष्ठा आयोजन में देश के सैकड़ों महत्वपूर्ण विज्ञान संचारकों, विज्ञान लेखकों–कवियों और विज्ञान कर्मियों द्वारा रचनात्मक भागीदारी की जाएगी।

 

दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को दोपहर 3:00 बजे गौरांजनी सभागार, रवीन्द्र भवन, भोपाल में देश की 35 वर्षों से लगातार प्रकाशित विज्ञान और सूचना तकनीक पर आधारित सबसे पहली विज्ञान पत्रिका 'इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए' के 350 वें अंक का लोकार्पण श्री देवेन्द्र मेवाड़ी, वरिष्ठ विज्ञान संचारक एवं लेखक, दिल्ली की अध्यक्षता और श्री पंकज चतुर्वेदी, संपादक, नेशनल बुक ट्रस्ट, दिल्ली के मुख्य आतिथ्य में समारोह पूर्वक किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. नम्रता पाठक, सलाहकार एवं प्रमुख एनसीटीसी, दिल्ली, डॉ. अरविंद मिश्रा, वरिष्ठ विज्ञान लेखक, जौनपुर, उत्तर प्रदेश उपस्थित रहेंगे। लोकार्पण समारोह श्री संतोष चौबे, प्रधान संपादक, 'इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए' एवं कुलाधिपति रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल, डॉ. विनीता चौबे, संपादक 'इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए' डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलाधिपति, स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी भोपाल, डॉ. रजनीकांत, कुलपति, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, वरिष्ठ विज्ञान संचारक के सान्निध्य में आयोजित होगा। लोकार्पण समारोह का संचालन डॉ. संगीता जौहरी, प्रतिकुलपति रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा किया जाएगा।

द्वितीय सत्र : विज्ञान कविता कोश (तीन खण्डों में) का लोकार्पण

विज्ञान पर्व में विज्ञान कविता कोश (तीन खण्डों में) का लोकार्पण वरिष्ठ कवि एवं चिंतक डॉ. नंदकिशोर आचार्य, बीकानेर,(राजस्थान) की अध्यक्षता और वरिष्ठ कवि श्री अरुण कमल, पटना (बिहार) के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री मदन कश्यप, वरिष्ठ कवि एवं गद्यकार, श्री मोहन सगोरिया, संपादक 'विज्ञान कविता कोश' एवं 'इलेक्ट्रॉनिक की आपके लिए' उपस्थित रहेंगे। विज्ञान कविता कोश का लोकार्पण समारोह श्री संतोष चौबे, वरिष्ठ कवि–कथाकार, निदेशक, विश्व रंग, विज्ञान संचारक, प्रधान संपादक विज्ञान कविता कोश एवं 'इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए' के सान्निध्य में होगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि श्री बलराम गुमास्ता द्वारा किया जाएगा।

तृतीय सत्र : शाम 6:00 बजे, रवीन्द्र भवन, भोपाल

विज्ञान पर्व में 5 अक्टूबर की शाम 6:00 बजे रबीन्द्र भवन परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के निर्देशक श्री मनोज नायर के निर्देशन में युवा कलाकारों द्वारा विज्ञान कविताओं का मंचन रवीन्द्र भवन, भोपाल में किया जाएगा। समाहार श्री संतोष चौबे द्वारा दिया जाएगा।

द्वितीय दिवस: –

दिनांक 6 अक्टूबर 2023 प्रातः 11:00 बजे

प्रथम सत्र : विज्ञान संचार और विज्ञान संस्थाओं का परिदृश्य

विज्ञान पर्व के दूसरे दिन प्रातः 11:00 बजे शारदा सभागार, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल में डॉ. सोमदेव भारद्वाज, प्रमुख, विज्ञान भारती, उत्तर क्षेत्र, की अध्यक्षता और डॉ. नम्रता पाठक, सलाहकार एवं प्रमुख एनसीटीसी, दिल्ली के मुख्य आतिथ्य में 'विज्ञान संचार और विज्ञान संस्थाओं का परिदृश्य' विषय पर विमर्श का आयोजन होगा। इस विमर्श में बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ. अरविंद रानाडे, डायरेक्टर, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन इंडिया, गांधीनगर अपनी बात रखेंगे। इस सत्र में वक्ता के रूप में डॉ. अनिल कोठारी, निदेशक एमपीसीएसटीसी, भोपाल, डॉ कृष्ण कुमार मिश्र, टीआई एफआर, मुंबई, डॉ. मनीष मोहन गोरे, वैज्ञानिक, निस्पर, दिल्ली अपने वक्तव्य देंगे। यह सत्र श्री संतोष चौबे, महानिदेशक आईसेक्ट,भोपाल के आत्मीय सान्निध्य में आयोजित होगा। सत्र का संचालन डॉ, संगीता जौहरी प्रतिकुलपति रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा किया जाएगा।

 

द्वितीय सत्र: विज्ञान संचार और वैज्ञानिक पत्रकारिता : दशा और दिशा

समय 12:30 से 2:00 बजे

शारदा सभागार, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल

विज्ञान पर्व के अवसर पर 'विज्ञान संचार और वैज्ञानिक पत्रकारिता : दशा और दिशा विषय पर महत्वपूर्ण सत्र का आयोजन श्री संतोष चौबे, प्रधान संपादक इलेक्ट्रॉनिक की आपके लिए की अध्यक्षता और डॉ, रमाकांत अंथवाल, प्रधान संपादक विज्ञान परिचर्चा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। इस अवसर पर वक्ता के रूप में डॉ. अंकित मिश्रा, संपादक, आविष्कार, श्री मोहन सगोरिया, सह संपादक, इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए, श्री सूर्यनाथ सिंह, संपादक, जनसत्ता, डॉ. मनीष मोहन गोरे, संपादक, विज्ञान प्रगति, श्री इरफान ह्यूमन, पत्रकार एवं संपादक, अपने विचार रखेंगे। सत्र का संचालन युवा कथाकार और वनमाली कथा के संपादक श्री कुणाल सिंह करेंगे।

तृतीय सत्र : लोकार्पण

दोपहर 3:00 बजे

कथा सभागार, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय

इस अवसर पर आईसेक्ट पब्लिकेशन, भोपाल द्वारा प्रकाशित मोनोग्राफ और विज्ञान किताबों का विमोचन वरिष्ठ कथाकार एवं आईसेक्ट पब्लिकेशन के निदेशक श्री मुकेश वर्मा की अध्यक्षता और डॉ.अदिति चतुर्वेदी वत्स, डायरेक्टर ए.जी.यू. के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। विमोचन समारोह डॉ, रजनीकांत, कुलपति रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और सुश्री पुष्पा असिवाल, डायरेक्टर कोऑर्डिनेशन, ए.जी.यू. के सान्निध्य में आयोजित होगा। कार्यक्रम का संचालन श्री मोहन सगोरिया, सह संपादक इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए द्वारा किया जाएगा।

चतुर्थ सत्र

नाटकों एवं फिल्मों में विज्ञान

कथा सभागार, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल

समय 3:30 से 5:00 बजे

विज्ञान पर्व के अवसर पर 'नाटकों एवं फिल्मों में विज्ञान' विषय पर विचार सत्र का आयोजन श्री संतोष चौबे, कुलाधिपति रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की अध्यक्षता और श्री रमाशंकर फिल्म निर्माता एवं नाटककार मुंबई के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस सत्र के विशिष्ट अतिथि श्री देवेंद्र मेवाड़ी, संपादक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक दिल्ली होंगे। सत्र में वक्ता के रूप में श्री समीर गांगुली, विज्ञान नाटककार, श्री प्रमोद भार्गव, वरिष्ठ लेखक, शिवपुरी, श्री बोधिसत्व, वरिष्ठ कवि एवं विज्ञान संचारक अपने विचार रखेंगे। सत्र का संचालन डॉ. रुचि मिश्रा तिवारी, डीन, मानविकी एवं उदार कला संकाय, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा।

नाटक गैलीलियो का मंचन

शाम 5: 00 बजे

इस अवसर पर बर्टोल्ट ब्रेख्त, द्वारा लिखित और श्री संतोष चौबे द्वारा अनुदित नाटक 'गैलीलियो' का मंचन टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निर्देशक श्री मनोज नायर के निर्देशन में युवा कलाकारों द्वारा किया जाएगा।

तृतीय दिवस

दिनांक 7 अक्टूबर 2023

'युवा कवियों का विज्ञान कविता पाठ'

शारदा सभागार, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल

 

विज्ञान पर्व में 'युवा कवियों का विज्ञान कविता पाठ' का आयोजन शारदा सभागार, रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल में डॉ. संजय अलंग. बिलासपुर की अध्यक्षता में आयोजित होगा। इसमें प्रतिभागी कवि– श्री बोधिसत्व, मुंबई, श्री राकेश रेणु, नोएडा, श्री हेमंत देवलेकर, भोपाल, श्री कुमार अनुपम, दिल्ली, सुश्री अनामिका अनु केरल, सुश्री शेफाली शर्मा, छिंदवाड़ा, सुश्री अर्चना लार्क, दिल्ली अपनी विज्ञान कविताओं का पाठ करेंगे। कविता पाठ का संचालन श्री मोहन सगोरिया, भोपाल करेंगे।

द्वितीय सत्र

'वरिष्ठ कवियों का विज्ञान कविता पाठ'

शारदा सभागार रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल

इस अवसर पर 'वरिष्ठ कवियों का विज्ञान कविता पाठ' का आयोजन वरिष्ठ कवि डॉ. नंदकिशोर आचार्य, बीकानेर की अध्यक्षता में किया जाएगा। इसमें प्रतिभागी कवि– श्री अरुण कमल, पटना, श्री मदन कश्यप, दिल्ली, श्री संतोष चौबे, भोपाल, श्री ओम निश्चल, दिल्ली, श्री त्रिलोक महावर, रायपुर, श्री नरेंद्र चंद्रकर, अहमदाबाद, श्री शरद कोकस, दुर्गा, सुश्री पल्लवी त्रिवेदी, भोपाल अपनी विज्ञान कविताओं का पाठ करेंगे। सत्र का संचालन वरिष्ठ कवि श्री बलराम गुमास्ता भोपाल करेंगे।

तृतीय सत्र

'विज्ञान कविता का स्वरूप : दशा और दिशा'

( विज्ञान कविता कोश के संदर्भ में)

कथा सभागार, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल

विज्ञान पर्व के अवसर पर 'विज्ञान कविता का स्वरूप : दशा और दिशा' विषय पर वैचारिक सत्र का आयोजन वरिष्ठ कवि डॉ. नंदकिशोर आचार्य, बीकानेर की अध्यक्षता और वरिष्ठ कवि श्री अरुण कमल, पटना के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इस सत्र में वक्ता के रूप श्री मदन कश्यप, दिल्ली श्री ओम निश्चल, दिल्ली, श्री प्रांजल धर, दिल्ली अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस सत्र का आयोजन वरिष्ठ कवि–कथाकार, विज्ञान संचारक एवं विश्व रंग के निदेशक श्री संतोष चौबे भोपाल के आत्मीय सान्निध्य में होगा। सत्र का संचालन वरिष्ठ कवि श्री बलराम गुमास्ता, भोपाल द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर संगीत निर्देशक श्री संतोष कौशिक एवं समूह द्वारा विज्ञान गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।

Tags:    

Similar News