कौशल चर्चा: युवाओं को तकनीकी क्षमताओं को करना चाहिए विकसित – कौशल विकास मंत्री गौतम टेटवाल
- आईसेक्ट द्वारा वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे के अवसर पर “कौशल चर्चा” का आगाज
- एआर/वीआर एवं ऑटोमोटिव लैब का हुआ उद्घाटन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत के एक अग्रणी सामाजिक उद्यम आईसेक्ट समूह द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस 2024 के उपलक्ष्य में "कौशल चर्चा" के 5वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन सोमवार को स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार गौतम टेटवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप चेयरमैन संतोष चौबे, आईसेक्ट समूह के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, आईसेक्ट ग्रूप ऑफ यूनिवर्सिटीज की डायरेक्टर डॉ. अदिति चतुर्वदी वत्स, स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. अजय भूषण और कुलसचिव डॉ. सितेश सिन्हा भी मौजूद रहे। शुरुआत एआर/वीआर लैब एवं ऑटोमेटिव लैब (हुंडई के साथ साझेदारी में बनी) के उद्घाटन से हुआ। इसके बाद गौतल टेटवाल ने “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। यह पांच दिवसीय कार्यक्रम 15 से 19 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है जिसका विषय "शांति और विकास के लिए युवा कौशल" है।
अपने वक्तव्य में मुख्त अतिथि गौतम टेटवाल ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीक और नवाचार का महत्व बढ़ रहा है। हमारे युवाओं को बदलाव के साथ कदम से कदम मिलकार चलने के लिए तैयार रहना चाहिए और अपनी तकनीकी क्षमताओं को विकसित करना चाहिए। कौशल विकास के लिए सरकार द्वारा कई पहल की गई है जिससे युवाओं के रुचि के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। आगे अपने उद्बोधन में उन्होंने उद्योग और शैक्षिक संस्थाओं के बीच साझेदारी के महत्व पर बल दिया ताकि युवाओं को व्यवहारिक अनुभव प्राप्त हो सके। और वे रोजगार के लिए तैयार हो सकें।
इससे पहले स्वागत वक्तव्य में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने विश्व युवा कौशल दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य एसजीएसयू को एक ऐसे संस्थान के रूप में तैयार करना है जो स्किल्ड मैनपॉवर को ग्लोबल लेवल पर सप्लाई करे। साथ ही उन्होंने बताया कि एसजीएसयू अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड कोर्स और इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड कोर्स प्रदान कर रहा है। इसके अलावा छात्रों को इंटरनेशनल एक्सपोजर भी प्रदान किया जा रहा है।
स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. अजय भूषण द्वारा आभार वक्तव्य दिया गया। साथ ही कार्यक्रम में “एमपी स्किल गैप रिपोर्ट”, “पीएमकेके कॉफी टेबल बुक”, एईडीपी का सेक्टर स्किल काउंसिल के साथ पोस्टर लॉन्च हुआ। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी का सेक्टर स्किल काउंसिल के साथ एमओयू हस्तांतरण हुआ। कौशल चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण की घोषणा की गई और हाल ही में प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले युवाओं को ऑफर लेटर्स प्रदान किए गए। इस मौके पर आईसेक्ट के एजीएम अभिषेक गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में कौशल चर्चा सत्र का भी आयोजन हुआ जिसमें बतौर पैनलिस्ट डॉ. सुनीता बधवार, सीनियर हैड – स्टैंडर्ड्स एंड कंटेंट, एमईपीएससी, गरिमा झांब, सीनियर हैड – एनईपी इंप्लीमेंटेशन एंड एचआर, एएसडीसी, अंकित राणा, हैड एकेडमिक इनिशिएटिव, एलएसएसएसडीसी ने अप्रेंटिसशिप एंबेडेड प्रोग्राम के जरिए करियर प्रोग्रेशन पर चर्चा की।