भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में सात दिवसीय नेशनल शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑन "बेसिक ऑफ रिसर्च मेथड्स यूजिंग एस पी एस एस सॉफ्टवेयर" का आयोजन संपन्न
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में सात दिवसीय नेशनल शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑन "बेसिक ऑफ रिसर्च मेथड्स यूजिंग एस पी एस एस सॉफ्टवेयर" का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के प्रबंध संकाय, वाणिज्य संकाय, तथा मानविकी एवं उदार कला संकाय तथा शासकीय हमीदिया आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो.रजनी कांत, कुलपति, आरएनटीयू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बोधगया के लाइब्रेरियन डॉ पी एम गुप्ता, रॉय यूनिवर्सिटी अहमदाबाद से डॉ आशीष रामी असोसियेट डीन, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस एंड रिसर्च भोपाल के लइब्रेरियन, डॉ संदीप कुमार पाठक, प्रोफेसर एडं हैड स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा की डॉ कविता इंदापुरकर, इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एज्युकेशन एंड रिसर्च के असोसियेट प्रोफेसर डॉ परमजीत सिंह तथा डॉ स्वाती चौहान, एडवाइजर, सेंटर फॉर इकोनामिक सेक्टर (AIGGPA )द्वारा शोधार्थियों को ट्रेनिंग प्रदान की गई। सात दिन चलने वाले सभी तकनीकी सत्रों में शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों तथा सहायक प्राध्यापकों ने शोध कार्य में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न सॉफ्टवेयर के उपयोग पर हैंडस ऑन ट्रेनिंग प्राप्त की।डॉ पी एम गुप्ता ने मेंडले सॉफ्टवेयर के प्रयोग से रिफरेंसिंग एवं रिव्यू ऑफ लिटरेचर पर प्रशिक्षण प्रदान किया। डॉ स्वाति चौहान ने एसपीएसएस सॉफ्टवेयर का उपयोग शोध में किस प्रकार किया जाएगा इस पर सतत दो दिनों तक प्रशिक्षण दिया। ट्रेनिंग प्रोग्राम द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 180 शोधार्थियों एवं अकैडमिशियन ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
समापन समारोह में रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रजनीकांत ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के ट्रेनिंग कार्यक्रम शोधार्थियों को शोध की विधियों और शोध में एसपीएस के प्रयोग के विषय में सटीक जानकारी प्रदान करते हैं जिससे शोधकर्ता नवीन तकनीक का प्रयोग करने में सक्षम होंगे। अंत में शोधार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
समापन समारोह में शोधार्थी स्मिता ठाकुर, सच्चिदानंद,प्रीतू सिंह द्वारा कहा गया कि यह प्रशिक्षण उनके शोध कार्य में गुणवत्ता की वृद्धि करेगा एवं प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को वह अपने शोध कार्य में निश्चित रूप से उपयोग करने में समर्थ हुए हैं। कार्यक्रम का प्रतिवेदन श्रीमती नीता घांग्रेकर ने प्रस्तुत किया। समापन समारोह में वाणिज्य संकाय के डीन डॉ रविंद्र पाठक द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
सात दिवसीय कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर डॉ उषा वैद्य प्राध्यापक समाजशास्त्र, श्रीमती नीता घांग्रेकर सह प्राध्यापक मैनेजमेंट, श्रीमती प्रीति तिवारी सहायक प्राध्यापक कॉमर्स तथा डॉ मनोज सिन्हा, प्राध्यापक शासकीय हमीदिया आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज भोपाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ रवीन्द्र पाठक,डीन वाणिज्य संकाय, डॉ प्रीति श्रीवास्तव डीन प्रबंध संकाय तथा डॉ रुचि मिश्रा तिवारी डीन मानविकी एवं उदार कला संकाय रहे।