- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- गोसीखुर्द बांध के प्राकृतिक नजारों...
Bhandara News: गोसीखुर्द बांध के प्राकृतिक नजारों का आनंद उठा रहे पर्यटक, उमड़ने लगी भीड
- कोका अभयारण्य में भी जंगल सफारी फुल
- गोसीखुर्द प्रकल्प किसानों के हित के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा दे रहा
Bhandara News प्रकृति का विशेष वरदान प्राप्त भंडारा जिले के प्रति पर्यटकों का आकर्षण बढ़ने लगा है। ठंड के दिनों में पर्यटक जिले के विविध स्थानों को भेंट दे रहे हैं। जिसमें गोसीखुर्द बांध से लेकर रावनवाडी के जंगल का समावेश है। वहीं भंडारा से लगभग 20 किमी की दूरी पर कोका अभयारण्य में भी जंगल सफारी फुल चल रही है। इस सुहावने मौसम का लुत्फ पर्यटक उठा रहे हैं।
जिले में गोसीखुर्द प्रकल्प किसानों के हित के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है। इसी तरह से पास में बना केबल ब्रिज भंडारा व नागपुर जिले के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। यहां पर आकर पर्यटक स्काय गैलरी का आनंद उठा रहे हैं। जल पर्यटन और प्रकृति की गोद में जाने का आनंद मिलता है। इसके साथ ही भंडारा जिले में विदर्भ की काशी पवनी में पर्यटक देव दर्शन करने पहुंचते है। रुयाल में महासमाधि स्तूप है। वहीं तुमसर तहसील में चांदपुर के हनुमान देवस्थान, चांदपुर जलाशय, देव्हाडा में नृसिंह मंदिर में पर्यटक बढ़ गए हैं।
सप्ताह अंत में इन स्थानों पर श्रद्धालुओं के साथ-साथ बाहर से आने वाले भक्त भी पहुंच रहे है। चांगपुर में पर्यटन व देवदर्शन दोनों हो रहे है। इसके चलते परिसर के छोटे व्यवसायियों को रोजगार मिल रहा है। शालाओं के विद्यार्थी शैक्षणिक ट्रिप के लिए इन स्थानों पर आ रहे हैं। खरीफ मौसम के बाद जिले का बड़ा वर्ग कृषि कार्यों से मुक्त हो जाता है। जिसके बाद पर्यटन स्थलों पर छोटे व्यवसाय के माध्यम से रोजगार प्राप्त होता है।
Created On :   29 Nov 2024 5:02 PM IST