भदोही: कालीन मेला भदोही के लिए साबित होगा सोने पर सुहागा: यादवेंद्र राय
डिजिटल डेस्क, भदोही। भदोही में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले की तैयारी काफी तेजी के साथ किया जा रहा है। निर्यातक सैंपलिंग कराने में व्यस्त हैं तो कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा मेले की तैयारी की जा रही है। इस कालीन मेले को लेकर सभी निर्यातक उत्साहित हैं।
वरिष्ठ कालीन निर्यातक यादवेंद्र राय काका ने बताया कि भदोही में अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का आयोजन किया जाना अच्छी बात है। इसके लिए कालीन निर्यात संवर्धन परिषद व सभी निर्यातकों को बधाई। सभी के द्वारा मेले को लेकर तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले कालीन मेले में काफी संख्या में बायर आएंगे। उन्होंने कहा कि यह तो भदोही के लिए सोने पर सुहागा है। कालीन मेले में आने वाले आयातक वहां पर कुछ नया खोजते हैं। वैसे जो पुराने आइटम तो चल रहे हैं। लेकिन नया चीज बनाएं जाने पर आयातक उसको ज्यादा पसंद करते हैं। श्री राय ने कहा कि मेले में स्टालों पर पहुंचकर बायर नया चीज देखने के बाद उसके बारे में पूछताछ करते हैं। उसका सैंपल लेते हैं और अपने देश में उस सैंपल को ले जाकर दिखाते हैं। अगर वह बिकने वाले आइटम होते हैं तो उसके लिए उनके द्वारा निर्यातकों को आर्डर दिए जाते हैं और काफी समय तक आयातक और निर्यातक के साथ व्यापार होता रहता है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मेले में सभी आयातकों द्वारा निर्यातकों को आर्डर दे दिए जाते हैं। कुछ आइटम जिसका डिमांड उनके देश में होता है और उनको पसंद आ गया तो उसका आर्डर उनके द्वारा निर्यातकों को दे दिया जाता है। श्री राय ने कहा कि मेला निर्यातकों के व्यापार के लिए एक अच्छा माध्यम है। भदोही से एमडी शारिक