- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बल्लारपुर
- /
- बल्लारशाह में ट्रेन पर गिरा हाई...
Chandrapur Ballarpur News: बल्लारशाह में ट्रेन पर गिरा हाई वोल्टेज तार, बाल-बाल बचे यात्री
- हाई वोल्टेज तार के पेंडुलम का एक हिस्सा लटक कर स्पार्क होने लगा
- बल्लारशाह रेलवे स्टेशन में हादसा टला
Chandrapur Ballarpur News महाराष्ट्र का आखिरी रेलवे स्टेशन बल्लारशाह रेलवे जंक्शन पर उस समय हड़कंप मच गया जब जोधपुर मन्नार गुडी ट्रेन स्टेशन पर पहुंचते ही ट्रेन के कोच पर हाई वोल्टेज वायर गिरा। सौभाग्य से इसमें यात्री बाल-बाल बच गए। घटना के तुरंत बाद रेलवे की टीम द्वारा मरम्मत का कार्य जारी था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्लारशाह रेलवे स्टेशन में 22 नवंबर की शाम करीब सात बजे 22673 जोधपुर मन्नार गुड़ी ट्रेन के B 9 और S 1,कोच के उपर OHE हाई वोल्टेज तार के पेंडुलम एक हिस्सा लटक कर स्पार्क होने लगा जिससे यात्रियों में अफरातफरी और भय का माहौल व्याप्त हो गया। संयोगवश जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन का समय रात 7:20 का था लेकिन बिफोर पहुंची थी। टीआरडी विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित कर ट्रेन को रवाना किया, प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेनों की आवाजाही रोक कर मरम्मत का काम जारी था।
घर से एक लाख की अवैध शराब पकड़ी : आचार संहिता के दौरान शांति तथा सुव्यवस्था बनाए रखने पुलिस प्रशासन मुस्तैद हुआ है। अवैध व्यवसायियों पर कार्रवाई की मुहिम चल रही है। जिससे अवैध व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। इसी मुहिम के चलते राजुरा पुलिस ने एक घर पर छापामार कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद की।
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजुरा के आर्वी स्थित एक मकान में अवैध शराब का भंडारण है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर आर्वी निवासी आरोपी नागेश्वर उर्फ नागेश विनायक माथनकर (33) के यहां छापामार कार्रवाई की।
कार्यवाई के दौरान पुलिस ने घर से 1 लाख रुपए की देसी शराब की बोतल बरामद की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। उक्त कार्रवाई एसपी, अप्पर पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक योगेश्वर पारधी के नेतृत्व में एपीआई रमेश नन्नावरे, पीएसआई भिष्मराज सोरते, व पुलिस अंमलदार किशोर तुमराम, अनुप डांगे, कैलास आलाम, महेश बोलगोडवार, शफीक शेख, योगेश पिदुरकर, शरद राठोड ने की।
Created On :   23 Nov 2024 6:50 PM IST