उद्यमी के अपहरण की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम, हिरासत में दो संदिग्ध
- दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तीसरा फरार
- शिष्टमंडल के ज्ञापन सौंपने के बाद हुई थी सतर्क
डिजिटल डेस्क, छत्रपति संभाजीनगर। वालूज औद्योगिक इलाके में अपहरण करने की साजिश की भनक लगते ही उद्यमी ने पुलिस से लिखित शिकायत की। इसे पुलिस ने नजरअंदाज किया। इसलिए उद्यमियों के शिष्टमंडल ने हाल में पुलिस आयुक्त संदीप पाटील से मिलकर बात रखी। मामले में अपराध शाखा के पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तीसरा आरोपी फिलहाल फरार है।
यह है प्रकरण
जिले में गांव के गुंडे उद्यमियों पर हमले कर रहे हैं। उसमें अब एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक उद्यमी को अगवा कर बंधक बनाने की साजिश रची गई थी। इस साजिश के बारे में उद्यमी को एक व्यक्ति ने अवगत कराया। यह जानकारी मिलते ही उसने जवाहर नगर पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी।
पुलिस ने मामले में सिर्फ एनसी दाखिल करा ली, कोई कदम नहीं उठाया। इस बात को गंभीरता से लेकर उद्यमी ने वालूज एमआईडीसी पुलिस थाने में शिकायत की। मामला जवाहर नगर पुलिस थाने में दाखिल होने से वालूज पुलिस ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस पर उद्यमियों के शिष्टमंडल ने हाल ही में पुलिस आयुक्त संदीप पाटील से मिलकर हकीकत सुनाई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने तत्काल मामला हल करने के आदेश अपराध शाखा के पुलिस को दिए। अपराध शाखा के पुलिस ने इस साजिश में शामिल दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।