जनसुनवाई: महिला आयोग की जनसुनवाई में मिलीं 95 शिकायतें
10 साल से अलग रहनेवाले दंपति काे मिलाया
डिजिटल डेस्क, अमरावती। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग द्वारा महिला आयोग अपने द्वार अंतर्गत महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली चाकणकर ने अपने दो दिवसीय दौरे के समय जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में जन सुनवाई की। इस समय 95 शिकायतें सुनवाई के लिए प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायतों का निवारण करने के लिए संबंधित विभाग के पास यह शिकायतें दी गई है और शिकायतों का तत्काल निपटारा करने के निर्देश भी चाकणकर ने दिए। इस सुनवाई के दौरान पिछले 10 वर्षो से परिवारिक विवाद के चलते अलग रहनेवाले दंपति भी आए थे। सुनवाई के दौरान उनका समुपदेशन किया गया। पश्चात उन्होंने आपसी सहमति से अपनी संतान के लिए एकसाथ रहने का निर्णय लिया। इस दंपति का महिला आयोग की अध्यक्षा चाकणकर ने सम्मान किया। शिकायतों में वैवाहिक, परिवारिक 71, सामाजिक 4्, आर्थिक व संपत्ति बाबत 2, काम की जगह पर महिलाओं की होनेवाली प्रताडडना बाबत 5 व अन्य 13 इस तरह कुल 95 शिकायतें सुनवाई के लिए प्राप्त हुई। इस समय विधायक सुलभा खोडके, राज्य महिला आयोग सदस्य आभा पांडे, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल आदि उपस्थित थे।