50 हजार की रिश्वत लेते ग्राम सेवक रंगेहाथों पकड़ाया

शिकायत मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-06 10:54 GMT

डिजिटल डेस्क, तिवसा (अमरावती)।  जिले की तिवसा तहसील के वाठोडा खुर्द ग्राम पंचायत में बिल मंजूर करवाने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते ग्राम सेवक को गिरफ्तार कर लिया। वाठोडा खुर्द के ग्रामसेवक केशव भीमराव मदने (37) ने सीमेंट कांक्रीट की नाली और सड़कों के निर्माण को लेकर 92 हजार रुपए मांगे थे। मामले की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो के दल ने 50 हजार की रकम स्वीकारते हुए तिवसा पंचायत समिति परिसर में जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार वाठोडा खुर्द ग्राम पंचायत के सीमेंट कांक्रीट की नाली व सड़कों की निर्माणकार्य करनेवाले ठेकेदार का बिल 4 लाख 77 हजार रुपए हुआ था। इसकी नोटशीट तैयार कर बिल मंजूरी के लिए भेजने और पिछले कामों के मंजूर किए हुए बिल के लिए ग्राम सेवक केशव मदने ने 92 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। मामले में ठेकेदार ने 24 अगस्त को एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की। ठेकेदार और ग्रामसेवक के बीच हुए समझौते के बाद रिश्वत की रकम 70 हजार रुपए तय की गई। इसमें से 50 हजार रुपए की रकम लेने मंगलवार को दोपहर 1.45 बजे ग्रामसेवक मदने तिवसा पंचायत समिति में पहुंचा। वहां एंटी करप्शन ब्यूरो के दल ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक मारोती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक देवीदास घेवारे, पुलिस उपअधीक्षक शिवलाल भगत के मार्गदर्शन में केतन मांजरे, विजया पंधरे, वैभव जायले, नितेश राठोड, युवराज राठोड, आशीष जांभोले, सतीश किटुकले आदि ने की।

Tags:    

Similar News