विकास: कोंंडेश्वर के पास आलियाबाद में 11.29 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय
उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने फाइल पर किए हस्ताक्षर
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) की इमारत की खोज आखिरकार खत्म हो गई। 4 माह से महाविद्यालय के अधिष्ठाता, जिलाधिकारी तथा सिविल सर्जन ने कई जगह का मुआयना किया। इसी बीच बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में कोंडेश्वर के पास अालियाबाद (वडद) में 11 हेक्टेयर 29 आर जगह पर मेडिकल कॉलेज की इमारत बनाना तय हो गया है। अमरावती जिला प्रशासन की फाइल पर उपमुख्यमंत्री व जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हस्ताक्षर किए हैं। मेडिकल कॉलेज की इमारत के लिए जगह मिलने पर विधायक रवि राणा और भाजपा ने खुद को श्रेय दिया। पिछले दिनों जिला अस्पताल के साथ ही जिला महिला अस्पताल और उसकी नई इमारत में मेडिकल कॉलेज के अगले सत्र को आरंभ करने के लिए जगह देखी गई है और अगले सत्र से आरंभ होने का अनुमान है। अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज को आरंभ करने के लिए विगत दिनों अमरावती दौरे के दौरान सरकारी अस्पताल की इमारत का निरीक्षण करते हुए अधिष्ठाता डॉ. अनिल बत्रा के साथ अन्य अधिकारी।