सुविधा: अमरावती मनपा को मिलेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें
चार्जिंग स्टेशन व बस डिपो के लिए केंद्र देगा निधि
डिजिटल डेस्क, अमरावती। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय शहरी व आवासीय मंत्रालय ने पीएम ई बस सेवा योजना शुरू की। जिसमें पहले चरण में अमरावती मनपा का समावेश किया है। इस कारण केंद्र सरकार की ओर से अमरावती मनपा को 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। बताया जाता है कि निगमायुक्त देवीदास पवार के कक्ष में अमरावती मनपा में बसों के लिए दो दिन पहले ही बैठक हुई । केंद्र सरकार की इस योजना में अमरावती मनपा का समावेश कराने के लिए सांसद नवनीत राणा और सांसद अनिल बोंडे ने काफी प्रयास किए है। बसें अमरावती में आने के बाद उसके लिए जरुरी चार्जिंग स्टेशन व बस डिपो के लिए भी केंद्र सरकार की ओर से निधि दी जाएगी । केंद्र सरकार की कंपनी स्वयं इस योजना पर अमल करेगी।
वर्तमान बस सेवा कायम रहेगी : अमरावती मनपा क्षेत्र में ई-बस सेवा शुरू होने के बाद भी अमरावती मनपा क्षेत्र में वर्तमान में शुरू मिडी मिनी बसें इसी तरह कायम रहेंगी। इलेक्ट्रिक बसों का वर्तमान में शुरू बस सेवा पर किसी प्रकार का असर नहीं होगा। इस तरह की जानकारी मनपा के परिवहन अधिकारी लक्ष्मण पावडे ने दी।