सफाई नहीं करना तो छोड़ दो काम : पोटे

If you don't want to clean, leave your job: Pote

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-30 10:44 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पहले नगरसेवक थे,तो आरोप लगाते थे कि वो पैसे खाते हैं। अब अधिकारी हैं फिर क्यों सफाई नहीं हो रही है ? ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं। अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रभाग में 55 ठेकेदार के सफाई कर्मचारी और 20 स्थायी कर्मचारी होने के बाद शहर में जगह-जगह गंदगी पड़ी है। सफाई नहीं कर पा रहे हो तो काम छोड़ दो। यह आरोप लगाते हुए भाजपा शहराध्यक्ष और विधायक प्रवीण पोटे ने ठेकेदारों को मनपा के सभागृह में  खरी-खरी सुनाईं। यह सुनकर ठेकेदारों ने मनपा आयुक्त देवीदास पवार को 1 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने का नोटिस थमा दिया। देशभर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर शहर में जगह-जगह गंदगी का आलम है जो भाजपा को गांधी जयंती के ठीक पहले दिखाई दिया। बैठक में उपायुक्त मेघना वासनकर, भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, जयंत डेहनकर, सुरेखा लुंगारे, चेतन पवार आदि उपस्थित थे।

हमें रोज गाली सुनने मिलतीं हैं

विधायक पोटे बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हमारे हैं। कचरा नहीं उठाते हो तो रोज हमें गाली सुनने मिलती हैं। ठेकेदार संजय हिरपुरकर से पूछा क्या परेशानी है ? विधायक पैसे मांगते हैं क्या ? नगरसेवक नहीं है तो तुम सबसे बड़े हो गए क्या ? पूर्व नगरसेविका सुरेखा लुंगारे ने कहा कि कचरा पड़ा रहता है कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर विधायक ने कहा कि लोग मर रहे हैं और संपत्तिकर भर रहे हैं फिर भी सड़क का कचरा नहीं उठाया जा रहा है। काम नहीं कर सकते तो छोड़ दो। ठेकेदार बोला कचरा फेंकने जगह नहीं है, तो विधायक बोले मेरे ऊपर फेंकोगे कचरा।

विधायक ने कहा...

-स्वच्छता एसआई को बोला प्रभाग- 9 में कोई हिंदू नहीं रहता है। आप अपना क्षेत्र भी साफ नहीं करते।

-सुबह कचरा डालते हैं दोपहर में उठा लो। एक गाड़ी न भेजें , दो के पैसे काटो।

-कोई भी एसआई ड्रेस में नहीं दिखता है। आज सब दिख रहे हैं। इनको लाल रंग की ड्रेस दो। इसमें तो ये पुलिस जैसे लग रहे हैं।

-ठेकेदार दांत मत निकालो, मुझे बाहर निकालना आता है।

-पूर्व नगरसेवक के सुपरवाइजर हैं तो भी आज ही निकालो।

-55 कर्मचारियों में 8-10 ही करते हैं सफाई।

-ठेकेदार की जगह उनके प्रतिनिधि आ गए, इनको बाहर निकालो।

- मेरे पास नवी मुंबई का काम है। मुझे सफाई के काम में बेवकूफ मत बनाओ।

-स्वच्छता एसआई को बोला देशपांडे और कुलकर्णी कहां से इस काम में आ गए। आप नहीं करवा पाओगे।

-ठेकेदार को गंदगी के लिए तुम्हें राष्ट्रपति नहीं अमेरिकन पुरस्कार देना चाहिए।

Similar News