मामला दर्ज: संपत्ति के विवाद में पति पर किया जानलेवा हमला
पैसे के लिए लगातार परेशान कर रही थी महिला
डिजिटल डेस्क, अमरावती। शादी के बाद पति से विवाद होने के चलते महिला मायके में जाकर रहने लगी और पति के घर की संपत्ति में हिस्सा मांगने के लिए परेशान कर रही थी और हमेशा रुपए की मांग करती थी। तिवसा निवासी सागर वाघमारे ने जब रुपए देने से इंकार किया तो उसकी पत्नी और दो सालों ने मिलकर लोहे के सब्बल से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें सागर वाघमारे की हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
तिवसा थाना क्षेत्र के जुनी तहसील माग्र निवासी सागर वाघमारे ने चार साल पहले शादी की थी। लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होते थे। तब सागर की पत्नी पूजा वाघमारे मायके में जाकर रहने लगी और सागर को उसके घर के संपत्ति में हिस्से की मांग कर हमेशा रुपए मांगा करती थी। शनिवार को महिला और उसके भाई अनिरुध्द मेश्राम व राजेश कुमावत को लेकर सागर वाघमारे के घर गई और 30 हजार रुपए की मांग की। लेकिन सागर ने रुपए देने से इंकार किया तो गालीगलौज कर झगड़ा करने लगे। मामला इतना बढ गया कि महिला और उसके दोनों भाईयों ने सागर पर लोहे के सब्बल से सिर पर हमला कर दिया। जिसमें सागर बुरी तरह घायल हो गया। हालत नाजुक रहने से नागपुर रेफर किया। तिवसा पुलिस ने पूजा वाघमारे, अनिरुध्द मेश्राम और राजेश कुमावत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।