सुसाइड: कर्ज से परेशान एक और किसान ने की आत्महत्या

अमरावती के मोर्शी कवठाल गांव की घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-14 10:19 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मोर्शी मोर्शी तहसील के कवठाल निवासी किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कवठाल निवासी रविंद्र वामनराव वानखडे के पास 5 एकड़ खेत था। उसी खेत के आधार पर दो बैंक से फसल बुवाई करने के लिए कर्ज लिया था। लेकिन बारिश का अभाव होने से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। दोबारा फसल बुवाई करने के लिए रुपए ना होने से रविंद्र वानखडे पिछले कुछ दिनों से चिंतित था। वहीं दूसरी और दोनों बेटी के विवाह को लेकर भी रुपए जुटाना मुश्किल था। बुधवार की दोपहर रविंद्र की बुजुर्ग मां और पत्नी खेत पर काम करने के लिए गए थे और दोनों बेटी स्कूल में गई थी। इसी दौरान रविंद्र ने बाहर 3 बजे घर में जहर गटक कर खुदकुशी कर ली। रविंद्र की पत्नी जब खेत से वापस लौटी तो मामला सामने आया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई रविंद्र वानखड़े की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किसान की मौत से गांव में शोक की लहर व्याप्त है।

Tags:    

Similar News