तैयारी: अमरावती : 9 मतदान केंद्रों के बदल रहे नाम, 83 मतदान केंद्रों की होगी पुर्नरचना

जिले की 8 विधानसभा के 59 मतदान केंद्र किए जा रहे स्थानांतरित

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-27 10:16 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती । आगामी वर्ष के मार्च माह में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के चुनाव करवाने के संकेत मिले हैं। यही वजह है कि जिला प्रशासन ने लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। अमरावती जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 83 मतदान केंद्र की पुर्नरचना की जाएगी। जिससे 9 मतदान केंद्र के नाम बदले जा रहे हैं। वहीं, 59 मतदान केंद्र स्थानांतरित किए जा रहे हैं। जिले में 7 मतदान केंद्र ऐसे हैं , जो 2 किमी से ज्यादा दूरी होने से नैसर्गिक बाधा के चलते केंद्र नई जगह पर प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए हंै।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से वन नेशन वन इलेक्शन की दिशा में निर्णय लेने समिति गठित की है। वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन भी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए 1 जनवरी 2024 तक मतदान केंद्रों की पुर्नरचना का कार्यक्रम निश्चित किया गया है। जिला चुनाव अधिकारी द्वारा जिले के सभी 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के अनुसार 9 मतदान केंद्रों के नाम बदले जाएंगे। वहीं, 59 मतदान केंद्र स्थानांतरित किए जा रहे है। इस तरह कुल 83 मतदान केंद्रों की पुर्नरचना के प्रस्ताव भेजे गए है। स्थानांतरित किए जानेवाले 59 मतदान केंद्रों की सूची विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता पंजीयन अधिकारी कार्यालय की अोर से जिलाधिकारी कार्यालय तथा जिला चुनाव अधिकारी को भेजे जाएंगे और इसके बाद सूची मंजूरी के लिए चुनाव आयोग को भेजी जाएगी।

इन मतदान केंद्रों को किया जाएगा स्थानांतरित : जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विशेषकर जिला परिषद की शालाओं तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र के हॉल को मतदान केंद्र घोषित किया जाता है। इससे पूर्व हुए विधानसभा के चुनाव में जो मतदान केंद्र थे उसमें से कुछ मतदान केंद्रों की हालत काफी खस्ता हो गई। कुछ मतदान केंद्र गिरने की स्थिति में होने के कारण जर्जर मतदान केंद्रों में मतदान करवाना खतरे से कम नहीं है। ऐसे में इन मतदान केंद्रों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जा रहा है। इससे स्थानांतरित किए जानेवाले मतदान केंद्रों की संख्या 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 59 बताई गई है।

7 नए मतदान केंद्र आएंगे अस्तित्व में : जिला प्रशासन ने दी जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव की तैयारी करते समय 6 मतदान केंद्र धामणगांव रेलवे विधानसभा में अस्तित्व में लाए गए है। जिसमें मतदान केंद्र नं. 6 अजनी, 101 टिमटाला, 233 निंभोरा राज, 246 आंेकारखेड़ा, 275 मिर्जापुर व 278 रोहना तथा जिले के दर्यापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र नं. 10 देवगांव का समावेश किया गया है।

इन 9 मतदान केंद्रों के नाम बदले जाएंगे : जिला चुनाव विभाग द्वारा पूर्व तय किए गए स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए थे लेकिन स्कूल 5 साल में बंद हो गए। जिससे ऐसे मतदान केंद्र अब दूसरे स्कूल में स्थानांतरित करना जरूरी है। उदाहरण के तौर पर इससे पूर्व के चुनाव में श्रीराम विद्यालय अगर मतदान केंद्र था तो चुनाव आयोग से इस मतदान केंद्र का पंजीयन श्रीराम विद्यालय के नाम से था जो अब बंद होने से उसकी इमारत अस्तित्व में नहीं है। जिससे मतदाताओं को उसी गांव के अशोक विद्यालय में स्थानांतरित कर मतदान केंद्र का पुराना नाम बदलकर अशोक विद्यालय किया जा रहा है। जिले में ऐसे 9 मतदान केंद्र हैं, जिसके नाम बदलकर उसकी सूची मंजूरी के लिए आयोग को भेजी जाएगी।

Tags:    

Similar News