स्पर्धा: आकर्षक श्रृंगार के साथ प्रतियोगिता में आयी बैलजोड़ियों ने जीते दिल

रूरल इन्स्टीट्यूट के मैदान में आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-16 10:13 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा रूरल इन्स्टीट्यूट के मैदान में आयोजित पोला उत्सव के अवसर पर आकर्षक रूप से सजाई गई बैल जोड़ी को पुरस्कार वितरित किया जाता है। इस वर्ष के पोले में उत्क़ृष्ट सजावट कर लाए गए गौरव कालमेघ की बैलजोड़ी को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शहर में जनता कृषि तंत्र विद्यालय के इस पोला उत्सव में बड़ी संख्या में किसान अपनी बैलजोड़ियों को सजाकर लाते है। पिछले कई वर्षो से रूरल इन्स्टीट्यूट के मैदान में हर वर्ष पोले पर बैल सजावट स्पर्धा का आयोजन किया जाता है। इसके लिए सजाए हुए बैलों का चयन करने के लिए एक समिति का गठन किया जाता है। प्रथम पुरस्कार के साथ ही कुल 5 पुरस्कार दिए जाते हैं। इसके लिए शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा चयन समिति का गठन भी किया जाता है। इस वर्ष दिवंगत रामराव मोहोड की स्मृति में धनराज मोहोड की ओर से आकर्षक बैल सजावट का प्रथम पुरस्कार गौरव कालमेघ को 1001 रुपए नकद, शिल्ड, दिया गया। वहीं दिवंगत एन.जे. बापु देशमुख की स्मृति में विजय देशमुख की ओर से 1001 तथा दिवंगत मधुकर अर्डक की स्मृति में डॉ. निलीमा ठाकरे की ओर से 501 का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय पुरस्कार दिवंगत दशरथ उंबरकर व दिवंगत शंकरराव उंबरकर की स्मृति में राजाभाऊ उंबरकर की ओर से दशरथ यादव को 1001 रुपए नकद, दिवंगत सुरेंद्र भोंबर व विनोद भोंबर की स्मृति में सौरभ भाेंबरकर की ओर से 1001 तथा दिवंगत संजय देशमुख की स्मृति में बबनराव देशमुख की ओर से 501 रुपए का इनाम दिया गया। रुरल इन्स्टिटयुट की कृषि विद्या शाखा की ओर से वैभव शालिग्राम इंगले को तृतीय पुरस्कार के रूप में 1151 रुपए व दिवंगत प्रभाकर दांडगे की स्मृति में शैलेश दांडगे की ओर से 501 का इनाम दिया गया। चौथ पुरस्कार जनता कृषि तंत्र विद्यालय की बैल जोडी को शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा दिया गया और पांचवा पुरस्कार शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय की बैल जोडी को बैलों का साज भेंट किया गया।


 

Tags:    

Similar News