इलेक्शन: 11 ग्राम पंचायतों में 4 सरपंच व 8 उपसरपंच के लिए दो चरणों में होगा चुनाव

21 व 27 सितंबर को बुलाएंगे विशेष सभा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-20 10:32 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कई ग्राम पंचायतों में पंचवार्षिक चुनाव होने के बाद संबंधित ग्राम पंचायतों में निर्वाचित होनेवाले पैनल अथवा राजनीतिक दलों के अंतर्गत समझौते के तहत ढाई वर्ष बाद सरपंच व उपसरपंच को इस्तीफा देना पड़ता है। जिससे यह पद रिक्त हो जाते हैं। जिले की 6 तहसील अंतर्गत आनेवाली 11 ग्राम पंचायतों में चार सरपंच व 8 उपसरपंच के रिक्त पदों के लिए 21 सितंबर और 27 सितंबर को दो चरणों में चुनाव कराया जाएगा। यह आदेश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने जारी किए हैं। 21 सितंबर को अचलपुर तहसील के घोडगांव ग्राम पंचायत के सरपंच व उपसरपंच पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। जबकि 27 सितंबर को चांदुर रेलवे तहसील के सोनोरा बु. में उपसरपंच और निम गव्हाण में सरपंच पद के लिए चुनाव होगा। इसी दिन चांदुर बाजार तहसील के कुरहा ग्राम पंचायत में उपसरपंच, शिरजगांव कसबा में उप सरपंच, तोंडगांव में उपसरपंच, वडोरा में उपसरपंच, भातकुली तहसील के भामोरी ग्राम पंचायत में सरपंच, रामा ग्राम पंचायत में उपसरपंच, अमरावती तहसील की ब्राह्मणवाडा भगत में उप सरपंच और अंजनगांव सुर्जी तहसील के मुरला बु. ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए चुनाव कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News