दबिश: दोपहिया चोरी करने वाले दो अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार
ग्रामीण क्राइम ब्रांच ने संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़
डिजिटल डेस्क, अमरावती। चांदुर रेलवे थाना क्षेत्र में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। इस समय पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि दो युवक कम दाम में बुलेट वाहन बेच रहे हैं। पुलिस ने धामनगांव रेलवे परिसर से चेतन नरेंद्र चव्हाण (22) और अनिकेत बागले को हिरासत में लिया। दोपहिया के दस्तावेज को लेकर पूछताछ की तो आरोपी जवाब देने में आनाकानी कर रहे थे। दाेनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी की करने की बात स्वीकार की। आरोपियों के पास से चोरी के 11 दोपहिया जब्त किए हैं।
अमरावती के अलावा विविध शहरों से चोरी किए वाहन : आरोपियों ने अमरावती शहर से 5, ग्रामीण से 1, नागपुर से 4, चंद्रपुर जिले से 1 दाेपहिया चोरी की बात स्वीकार की है। चोरी की गई 10 लाख की सभी 11 दोपहिया पुलिस ने जब्त कर ली हंै। आगे की जांच के लिए दोनों आरोपियों को नांदगांव खंडेश्वर पुलिस के हवाले किया है। इस मामले में और भी कई चोरी के मामले में उजागर हो सकते हैं। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में मोहम्मद तस्लीम शेख गफ्फुर, मुलचंद भांबुरकर, पुरुषोत्तम यादव, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे, हर्षद भुसे, मंगेश मानमुठे, सागर धापड ने की है।
नकली आरसी बुक के दस्तावेजों पर रखते थे नकदी
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि उनके साथ आरोपी प्रतीक माहुरे और गौरव पोहोकार भी चोरी में शामिल थे। जो फिलहाल फरार हैं। दोपहिया चोरी करने के बाद आरोपी निवासी नौशाद अली शौकत अली के पास नकली आरसी बुक के दस्तावेज तैयार करते थे । नकली आरसी वाली दोपहिया गिरवी रखते या 30 से 35 हजार रुपए में बेच देते थे।