ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
गिरने से मौत होने की आशंका
डिजिटल डेस्क, चांदूर रेलवे (अमरावती)। चांदूर रेलवे तथा मांजरखेड़ के बीच पटरी पर एक युवक की लाश मिली। इसकी पहचान अखिल छावोया मुंडा (39 वर्ष, पश्चिम बंगाल) के रूप में की गई। युवक की मौत को लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह युवक किसी ट्रेन से गिरकर मरा है। सुबह विदर्भ एक्सप्रेस के पायलट ने रेलवे स्टेशन को सूचना दी कि चंादुर तहसील में मालखेड और चंादूर रेलवे के बीच मंाजरखेड के पास डाउन रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा है। जानकारी मिलने के बाद शिवाजी घुगे, प्रवीण मेश्राम, ड्राइवर जगदीश राठौड़ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का पंचनामा किया। युवक निज़ाम शाह, सुदर्शन मेश्राम, अक्षय पवार और जुनेद खान ने पुलिस की मदद की और पड़े शवों के टुकड़ों को एक जगह इकट्ठा किया। मालगाड़ी की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। आशंका जताई जा रही है कि उक्त युवक किसी पैसेंजर ट्रेन से गिर गया और उसकी मौत हो गयी। धाराओं के तहत मामले दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।