पुलिस अधिकारी के नाम पर पैसे वसूलने की साजिश विफल

आनलाइन शिकायत दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-23 10:17 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। परतवाड़ा थाने के दुय्यम पुलिस निरीक्षक नरेंद्र पेंदोर के इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बनाकर करीब 10 पुलिस अधिकारी, कर्मियों से अज्ञात आरोपी ने रुपए की मांग की। रुपए मिलने के पहले ही आरोपी की साजिश विफल हो गई। घटना को लेकर ग्रामीण पुलिस में चर्चा का विषय बना हुआ है। संबंधित पुलिस निरीक्षक नरेंद्र पेंदोर ने मामले में आॅनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है।

सोशल मीडिया पर फेक अकाऊंट बनाकर परतवाड़ा के पुलिस निरीक्षक नरेंद्र पेंदोर के नाम से फोटो प्रोफाइल पर लगाकर आरोपी ने इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बनाया। सोमवार को आरोपी ने पुलिस अधिकारी के इंस्टाग्राम पर जुड़े पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और दाेस्तों को चैटिंग की। जरूरी काम बताकर आॅनलाइन रुपए मांगे। संबंधित लोगों ने पुलिस अधिकारी पेंदोर को फोन कर रुपए की जरूरत के बारे में पूछा तो अज्ञात ठगबाज की पोल खुल गई। पीआई पेंदोर के नाम पर फेक आईडी बनाकर उनके ही परिचित लोगों से रुपए मांग ठगने की आरोपी की साजिश विफल हो गई। पीआई पेंदोर ने साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत की है।

पहले एसपी की बनाई थी फेक आईडी

तत्कालीन पुलिस आयुक्त डा. हरिबालाजी एन. के नाम से भी सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर लोगों से रुपए वसूल करने की साजिश रची थी। तब चांदुर बाजार के तत्कालीन पुलिस निरीक्षक सुनील किंगे को मामले में ऑनलाइन ठगा गया था और अब पुलिस निरीक्षक की फेक आईडी बनाई। जिससे ठगबाज आम लाेगों के साथ-साथ पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मियों को भी निशाने पर ले रहे हैं।

Tags:    

Similar News