अवसर: अमरावती के अशर का अमेरिका में जलवा, टाइम्स स्क्वायर पर डिस्प्ले हुआ वीडियो
कॉलेजाें में भी प्रमोशन
डिजिटल डेस्क, अमरावती। पश्चिम अमरावती के पठान चौक एरिया में पले बड़े अशर अनीस खान शहर ही नहीं बल्कि देश-विदेश में अपना लोहा मनवा रहे हैं। अगस्त में रिलीज हुआ उनका गाना “कॉफी के बहाने’ भारत के साथ ही विदेश में भी धूम मचा रहा है। लॉकडाउन में लिखे “कॉफी के बहाने’ गाना संयुक्त राष्ट्र संघ अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर 12 सिंतबर को डिस्प्ले किया गया। उनके गाने की कामयाबी की चर्चा सभी जगह हो रही है जो अमरावती शहर ही नहीं बल्कि जिले के लिए गौरव की बात है। पश्चिम अमरावती के मस्जिद खिज्रा चौक के पास स्थित पैराडाइज कॉलोनी में पले-बड़े अशर अनीस खान ने बताया कि वह स्कूल में लाइव परफ्रॉम करते थे और फिल्में देखने का शौक था। परिवार के साथ थियेटर देखने जाते थे। तब उसे उनका लगाव बढ़ने लगा। 9वीं कक्षा में बार वह पहली बार अकेले शो के लिए मुंबई गए थे तो फिल्म इंड्रस्टीज समझ के काम का तरीका समझ आया। इससे यह भी समझ आ गया कि रास्ता बहुत लंबा है धीरे-धीरे सीखकर ही आगे बढ़ना पड़ेगा। 10वीं कक्षा की पढ़ाई अमरावती में ही की। पिता अनीस अहमद खान सरकारी कर्मचारी थे और मां सालेरा अहमद खान शिक्षक थीं जिससे लिखने और पढ़ने में बहुत मदद हुई।
हम कॉलेजों में कर रहे प्रमोशन : अशर ने बताया कि सिंगर के बनाए गानों को बहुत कम प्रमोशन प्लेटफाॅर्म मिल पाते हैं किन्तु हमने एक नई शुरुआत की है। हम गाने का कॉलेजाें में भी प्रमोशन कर रहे हैं। “कॉफी के बहाने’ को बेन्नी दयाल ने गाया है। उन्होंने कैसे मुझे तुम मिल गई जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं। गाने के बोल हैं “तेरे जैसा न है कोई, तू है हजारों में, मेरे दिल की धड़कन है इन राहों में’ हैं।
जल्द ही वेबसीरीज और फिल्मों में प्रवेश : अशर ने बताया कि शिक्षा फिल्म मेकिंग की हो या फिर संगीत की सभी में पढ़ाई से बहुत मदद मिलती है और सोचने व समझने का पूरा माहौल बदलने से चीजें आसान होने लगीं। फिल्म इंड्रस्टीज किसी का स्वागत नहीं करती है वहां सबकुछ खुद ही करना पड़ा है। कभी सोचा भी नहीं था कि खुद की प्राेडक्शन कंपनी खोलूंगा लेकिन मुंबई में 2011 में पहुंचने के 6 साल बाद ही 2017 में यह भी संभव हो गया। 12 साल में 10 म्यूजिक वीडियो, विज्ञापन, बैकग्राउंड म्यूजिक, शॉर्ट फिल्म में काम कर चुका हूं। अब वेबसीरीज और फिल्मों के माध्यम से लोंग फाॅर्मेट में प्रवेश करने जा रहा हूं।