Amrawati News: राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता : महिला में नागपुर और पुरुष में अमरावती ने जीता खिताब

  • विभिन्न टीमों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का किया प्रदर्शन
  • नागपुर ग्रामीण की टीम ने दूसरा तथा तीसरा पुरस्कार चंद्रपुर की टीम ने जीता
  • विजेता टीम को किया गया पुरस्कृत

Amrawati News रविवार शाम को यहां के ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में नागपुर शहर की महिला टीम जबकि पुरुष समूह में अमरावती की टीम ने जीत हासिल की। रविवार को गणमान्यों की मौजूदगी में विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।

राज्यस्तरीय 51वीं जूनियर चैंपियनशिप कबड्डी टूर्नामेंट की शुरुआत 29 नवंबर से हुई। टूर्नामेंट के भव्य उद्घाटन के बाद विभिन्न टीमों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। कड़े और रोमांचक मुकाबले में, महिला ग्रुप में नागपुर सिटी ने पहला, जबकि नागपुर ग्रामीण की टीम ने दूसरा तथा तीसरा पुरस्कार चंद्रपुर की टीम ने जीता।

पुरुष वर्ग में पहला पुरस्कार अमरावती शहर की टीम ने जीता, जबकि दूसरा पुरस्कार वर्धा की टीम और तीसरा पुरस्कार बुलढाणा की टीम ने जीता। राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, डॉ. वसुधा बोंडे, सुधीर बिजवे की उपस्थिति में कबड्डी टूर्नामेंट की विजेता टीम को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की सफलता के लिए वीर केसरी स्पोर्ट्स बोर्ड के सभी पदाधिकारियों ने अथक परिश्रम किया। संयोगिता किशोरसिंह राठौड़ की स्मृति में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। युवराजसिंह शिवसज्जनसिंह राठौड़ की स्मृति में शक्ति राठौड़ ने द्वितीय तथा तीसरा पुरस्कार अंजना बिजवे की स्मृति में सुधीर बिजवे ने प्रदान किया।

Created On :   3 Dec 2024 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story