Amrawati News: नौवीं कक्षा की छात्रा से बैड टच करने की करतूत करने वाले शिक्षक की कार पर पथराव

  • स्कूल के शिक्षा ने की अश्लील हरकत की
  • छात्रा ने क्लास टीचर को बताया
  • पिता की शिकायत पर मामला दर्ज

Amrawati News समीप के एक गांव के विद्यालय में नौवीं कक्षा की छात्रा से अश्लील हरकत किए जाने का मामला 8 दिनों के बाद सामने आया। भड़के गांववासी मंगलवार दोपहर सीधे स्कूल पर धमक पड़े। शिक्षक को हमें सौंपों, हम उसका फैसला करेंगे। ऐसी मांग करते हुए ग्रामवासियों ने जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए शिक्षक को एक कमरे में बंद कर बचाया।

ग्रामवासियों ने इस शिक्षक की कार पर पथराव कर तोड़फोड़ कर दी। इस घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। देर शाम तक तनाव की स्थिति रही। आरोप है कि नौवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल एक शिक्षक ने अश्लील हरकत की। हालांकि यह घटना 25 नवंबर को दोपहर में हुई।

डर के मारे अभी तक छात्रा चुप थी, लेकिन मंगलवार 3 दिसंबर को उसने अपनी क्लास टीचर को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद क्लास टीचर ने तुरंत पिता को सूचित किया। छात्रा के पिता की शिकायत पर पथ्रोट पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तत्काल स्कूल का रुख किया। शिक्षक को गिरफ्तार करने पुलिस आ रही है। यह बात आग की तरह गांव में फैली और भड़के ग्रामवासी स्कूल पर टूट पड़े।

Created On :   4 Dec 2024 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story