Amrawati News: 50 हजार की रिश्वत मांगने वाले दो पुलिस कर्मचारी दबोचे गए

50 हजार की रिश्वत मांगने वाले दो पुलिस कर्मचारी दबोचे गए
  • दामिनी पथक पर लगाये दाग
  • एसीबी के ट्रैप में फंसे

Amrawati News शहर के मंगलधाम निकट न्यू कॉलोनी में पुराने मकान का नूतनीकरण का काम शुरू रहते समय पुलिस के दामिनी दल के कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर निर्माण कार्य के फोटो खींचे और मकान मालिक को तू यहां अवैध धंधे चलाता है। ऐसा कहकर उसके भाई मिलिंद उर्फ विक्की बाबर को फ्रेजरपुरा थाने में लाया। कुछ देर बाद मकान मालिक को बुलाया और पूरे परिवार पर मामला दर्ज करने की धमकी देकर कार्रवाई से बचने 5 लाख की मांग की गई।

समझौते में 50 हजार रुपए स्वीकारना तय हो गया। किंतु रकम के लेन-देन के समय दोनों पुलिस कर्मियों को संदेह हुआ और उन्होंने रकम स्वीकारने से इंकार किया, किंतु जांच में दोनों सिपाहियों ने पुलिस कार्रवाई से बचाने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर शुक्रवार को दोनों पुलिस कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया गया। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) द्वारा कार्रवाई किए गए आरोपियों में सतीश सुभाष सावरकर (39) (ब.नं. 591) व अनिरुध्द नामदेवराव भीमकर (33) (ब.नं.1780) बताया गया है।

मंगलधाम कॉलोनी में रहनेवाले मिलींद बाबर नेे 15 अक्टूबर को एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज की थी कि फ्रेजरपुरा थाने में कार्यरत सतीश सावरकर व अनिरुध्द भीमकर ने उनके घर के फोटो निकालकर पूरे परिवार पर कार्रवाई करने की धमकी दी थी और बाद में कार्रवाई से बचना हो तो साहब को 5 लाख रुपए देने होंगे। इस तरह का डर दिखाकर रिश्वत की मांग की थी। 15 अक्टूबर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिकायत की जांच की। तब सतीश सावरकर और अनिध्द भीमकर ने समझौते के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने की बात स्पष्ट हुई थी। इससे दोनों पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई। एसीबी के पुलिस अधीक्षक मारोती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक सचिंद्र शिंदे, उप अधीक्षक अभय आष्टीकर, मंगेश मोहोड, संजय शिंदे के मार्गदर्शन में पीआई योगेश दंदे, केतन मांजरे व कर्मचारी आशिष जांभोले, प्रमोद रायपुरे, शैलेश कडू, उपेंद्र थोरात, चंद्रकांत जनबंधु आदि ने यह कार्रवाई की।

Created On :   30 Nov 2024 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story