नुकसान: शॉर्टसर्किट से टेलर की दुकान जलकर खाक

टीवी, इनवर्टर, फर्नीचर और कपड़े जले

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-13 08:22 GMT

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। शहर के आठवडी बाजार में टेलरिंग का व्यवसाय करनेवाले व्यवसायिक की दुकान में शॉर्टसर्किट से आग लग गई।  घटना में विद्युत उपकरण व बड़ी मात्रा में कपडे़ जलकर खाक हुए हैं।  शुक्र है कोई जनहानि नहीं हुई। फिर भी लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान संचालक राजकुमार गोरले ने व्यक्त किया है। दर्यापुर के गांधी नगर, आठवडी बाजार में नगरपालिका का मार्केट है। इसमें से दुकान नं. 21 में राजकुमार गोरले की आर कुमार नाम से टेलरिंग की दुकान किराए पर है। सोमवार रात के दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट होकर आग लगी। जिसमें टीवी, इनवर्टर, टेबल व अन्य विद्युत उपकरण व कपडे जलकर खाक हुए। मंगलवार को घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार संतोष ताले के मार्गदर्शन में एएसआई रमन जयस्वाल, नितेश तेलगोटे ने घटनास्थल को भेंट देकर मुआयना किया व पंचनामा किया। राजकुमार गोरले की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। आग की इस घटना में दुकान का तकरीबन 2 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। सरकार नेे उन्हें तत्काल मदत देनी चाहिए। इस तरह की मांग की जा रही है।

Tags:    

Similar News