छेड़खानी: छात्रा ने योग शिक्षक पर लगाया आरोप

तथाकथित पत्रकार पर फिरौती मांगने का मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-27 10:07 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती । शिवाजी शिक्षण संस्था के कला व वाणिज्य महाविद्यालय के योग शिक्षक पर 17 साल की छात्रा ने आरोप लगाया कि शिक्षक मसाज के बहाने एक माह से छेड़ रहा था। गाडगेनगर थाने में शिकायत के तहत पुलिस ने योग शिक्षक विश्वास शंकरराव जाधव (54) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, प्राचार्य रामेश्वर भिसे की शिकायत पर तथाकथित पत्रकार विनोद गुलदेवकर पर एक लाख रुपए की फिरोती मांगने का मामला दर्ज कर लिया। इससे छात्रा के आरोप पर संदेह जताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रा ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय के योग शिक्षक विश्वास जाधव ने कहा कि खिलाड़ियों को मसाज की जरूरत होती है। एक-दूसरे का मसाज करने के बहाने मुझे कई बार छेड़ा। शिक्षक की बढ़ती हरकतों से परेशान होकर घरवालों को घटना की जानकारी दी। मामला महिला मुक्ति मोर्चा के पास पहुंचा। मंगलवार की सुबह पीड़िता की शिकायत पर गाडगेनगर थाने में आरोपी विश्वास जाधव के खिलाफ धारा 354, 354 (अ), 354 (ड), 8, 12 पोक्सो अनुसूचित जमाति एक्ट के तहत एट्राेसिटी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं, प्राचार्य रामेश्वर भिसे की शिकायत पर तथाकथित पत्रकार विनोद गुलदेवकर पर एक लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में भादंवि की धारा 384, 385 के तहत मामला दर्ज कर लिया। शिक्षक की ओर से कहा जा रहा है कि हमें ज्ञानमाता स्कूल जैसा विवाद बढ़ाकर बदनाम करने की धमकी दी। बचाने के लिए फिरोती मांगी गई।

बढ़ सकती है आरोपियों की संख्या : मामले में गाडगेनगर के थानेदार गजानन गुल्हाने ने बताया कि धारा 164 के तहत बयान लिया जाएगा। आरोपियों की संख्या भी बढ़ सकती है। मामले की गंभीरता को देखकर स्कूल के शिक्षक, प्राध्यापक और विद्यार्थियों के भी बयान लेंगे। फिलहाल शिक्षक विश्वास जाधव पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच वरिष्ठ स्तर पर भी की जा सकती है।

घटना का दूसरा महत्वपूर्ण पहलू : मंगलवार को गाडगेनगर थाने में शिकायत के बाद शहर में हड़कंप मच गया। आरोपी शिक्षक विश्वास जाधव की सोमवार 25 सितंबर को महाविद्यालय के प्राचार्य से की गई शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शिकायत में साफ लिखा कि एक तथाकथित सांध्य दैनिक मतदार राज के पत्रकार 18 सितंबर से संपर्क में था। छेड़छाड़ के मामले में न फंसाने , सेटलमेंट करने की कह रहा था। उससे बात करना बंद किया, तो मोबाइल पर मैसेज कर धमकी देने लगा। इस पर शिक्षक जाधव ने सोमवार को मुख्याध्यापक रामेश्वर भिसे से मामले की शिकायत की। शिकायत पुलिस के पास पहुंचने पर तथाकथित पत्रकार पर मामला दर्ज कर लिया।

छात्रा ने महाविद्यालय में नहीं की शिकायत : महाविद्यालय के प्राचार्य रामेश्वर भिसे ने बताया कि शिवाजी महाविद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना की शिकायत प्रशासन से करने महाविद्यालय में महिला सेल है। इसके अलावा एक शिकायत पेटी भी लगी है। मामले की पीड़ित छात्रा ने उसके साथ हुए अन्याय को लेकर कोई शिकायत नहींं की।

Tags:    

Similar News