अमानगंज: अमानगंज तहसील परिसर में शिकायत और सुझाव पेटी का अनावरण
डिजिटल डेस्क, अमानगंज नि.प्र.। अमानगंज तहसील परिसर में गुनौर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. राजेश वर्मा द्वारा सुझाव व शिकायत पेटी का अनावरण वैदिक मंत्रों के साथ फीता काटकर किया गया। उनके द्वारा मां शारदेय के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए गए। उनके द्वारा अमानगंज सहित देवेन्द्रनगर, गुनौर और ककहरटी में भी इसी प्रकार शिकायत व सुझाव पेटी लगवाई गई है। इस संबंध में विधायक राजेश वर्मा ने बताया कि इस पेटी में प्राप्त आवेदनों को खोला जायेगा और प्राप्त शिकायतों व सुझावों का १५ दिनों में उसका निदान उनकी मौजूदगी में संबंधित अधिकारियों की सहायता से निराकरण किया जाएगा। उनका यह प्रयास रहेगा कि शासन की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल सके।
इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय प्रकाश चतुर्वेदी, नगर परिषद् अध्यक्ष सारिका खटीक, मंडल अध्यक्ष प्रशांत चतुर्वेदी, पार्षद राजू चौबे, पूर्व मंडल अध्यक्षद्वय लल्लू लाल रावत, रामलाल लखेरा, पत्रकार राजेश के तिवारी, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदोरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुंदर लाल सोनी, तहसीलदार आशुतोष मिश्रा सहित तहसील का समस्त स्टॉफ, पटवारी एवं भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में कमलेश पाण्डेय, रणमत सिंह परमार, अरबिंद दुबे, दशरथ गुप्ता सहित अमानगंज भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।