अकोला: बेमौसम बारिश का सब्जियों के दाम पर असर, मांग बढ़ी- दाम में इजाफा
- सब्जियों के दाम पर असर
- 26 और 27 नवंबर को बेमौसम बारिश
- मांग बढ़ी
डिजिटल डेस्क, अकोला. 26 और 27 नवंबर को बेमौसम बारिश ने जिले में कहर बरपाया था, जिससे रबी की फसल समेत सब्जी फसल का भारी नुकसान हुआ है। इसका असर सब्जियों के दाम पर हुआ है। सब्जी फसल का जिले में बड़े पैमाने पर नुकसान होने से सब्जी बाजार में सब्जियों की आवक कम होने लगी है। जिससे मांग अधिक और आवक कम होने से सब्जियों के दाम अचानक से बढ़ गए है। पिछले एक-दो सप्ताह पहले सब्जियों के दाम में गिरावट आई थी, तो कुछ सब्जियों के दाम स्थिर थे। ऐसे 26 व 27 नवंबर की रात में जमकर बारिश आने से जिले में किसानों की सब्जी फसल का भारी नुकसान हुआ है। जिससे हालाकि सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक अचानक से कम होने लगी है। एक ओर सब्जियों को बढ़ती मांग के कारण दाम में भी प्रति किलो के पीछे दस से बीस रूपए का इजाफा हुआ है।
फिलहाल सब्जी बाजार में पालक 60 से 80 रू. किलो, हरी मेथी 50 से 60 रू. किलो, हरा धनिया 70 से 80 रूपए किलो, टमाटर 50 से 60 रू. किलो, भींडी 50 से 60 रू. किलो, बैंगन 50 से 60 रू. किलो, फूलगोभी 50 से 60 रू. किलो, पत्तागोभी 30 से 40 रू. किलो, लौकी 50 से 60 रूपए किलो, तुरई 70 से 80 रू. किलो, काशीफल 30 से 40 रू. किलो से बिक रहा है, ऐसी जानकार सब्जी विक्रेता ने दी है। विगत दो दिनो में बेमौसम बारिश ने कहर कर देने से सब्जियों पर आफत आई है। जिससे अचानक सब्जियों के दाम उछाल गए है। सब्जी मंडी के मुकाबले शहर के कौलखेड, जठारपेठ, डाबकी रोड, गौरक्षण रोड इलाके में सब्जियों के दाम अधिक नजर आते है।