Ahilya nagar: अहिल्यानगर के सौंदाला गांव में अपशब्द बोलने वालों पर लगेगा जुर्माना

  • महिलाओं की गरिमा और आत्मसम्मान के लिए कदम
  • अभद्र भाषा के इस्तेमाल के खिलाफ प्रस्ताव पारित
  • विवाद-मुक्त गांव होने का राज्यस्तरीय पुरस्कार मिला

Ahilya nagar अहिल्यानगर के नेवासा तहसील के एक गांव ने बातचीत के दौरान अपशब्दों (गाली) के इस्तेमाल पर रोक लगाने का संकल्प लिया है। सौंदाला गांव ने इसके साथ ही अपशब्द बोलने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाने का भी फैसला किया है। सरपंच शरद अरगडे ने बताया कि ग्रामसभा ने गुरुवार को महिलाओं की गरिमा और आत्मसम्मान के लिए अभद्र भाषा के इस्तेमाल के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया था।

प्रस्ताव पेश करने वाले अरगडे ने कहा कि गांव में तर्क-वितर्क के दौरान माताओं और बहनों को निशाना बनाकर अपशब्दों का इस्तेमाल आम बात है। ऐसे में जो लोग ऐसी भाषा का उपयोग करते हैं वे भूल जाते हैं कि वे माताओं और बहनों के नाम पर जो कहते हैं वह उनके अपने परिवार की महिला सदस्यों पर भी लागू होता है। हमने अपशब्दों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

पति के निधन के बाद सिंदूर और चूड़ी उतारने की प्रथा भी छोड़ी अरगडे ने कहा कि यह फैसला समाज में महिलाओं की गरिमा और स्वाभिमान का सम्मान करने का एक प्रयास है। हम विधवाओं को सामाजिक और धार्मिक अनुष्ठानों और रीति-रिवाजों में शामिल करते हैं। इसी तरह हमारे गांव में (पति की मृत्यु के बाद) सिंदूर हटाना, मंगलसूत्र उतारना और चूड़ियां तोड़ना प्रतिबंधित है।

गांव को मिल चुका है प्रस्ताव : वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार गांव में 1,800 लोग हैं। अरगडे ने बताया कि सौंदाला को 2007 में विवाद-मुक्त गांव होने का राज्यस्तरीय पुरस्कार मिला था। यह गांव प्रतिष्ठित शनि शिंगणापुर मंदिर के पास नेवासा तहसील में स्थित है।

Created On :   29 Nov 2024 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story