सीबीएसई का 10वीं का रिजल्ट जारी, 13 बच्चों के 499 नंबर

सीबीएसई का 10वीं का रिजल्ट जारी, 13 बच्चों के 499 नंबर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-06 09:18 GMT
सीबीएसई का 10वीं का रिजल्ट जारी, 13 बच्चों के 499 नंबर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई का 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/ और http://cbse.nic.in/ पर चेक कर सकते हैं। 13 छात्रों के 500 में 499 मार्क्स आए हैं। 13 टॉपर्स में सात लड़के और छह लड़कियां है। सीबीएसई 10वीं के परिणाम में त्रिवेंद्रम जोन ने टॉप किया है। यहां से 99.85 प्रतिशत छात्रों ने एग्जाम पास किया है। वहीं दूसरे स्थान पर चेन्नई 99 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर अजमेर 95.89 प्रतिशत रहा। गौरतलब है कि इस बार 13 छात्रों ने 500 में से 499 नंबर हासिल किए हैं। बता दें कि सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा को 21 फरवरी से मार्च के बीच देशभर के  6 हजार केंद्रों पर आयोजित कराया गया था। जिसमें 18 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्ष मंडल आयोजि कक्षा 10वीं की परीक्षा में गत वर्ष की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। पिछले साल से इस बार पास परसेंटेज में भी करीब चार फीसदी का इजाफा देखने को मिला। 

13 छात्रों को 499 अंक :

 

 


ऐसे चैक करें रिजल्ट

  • रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/ पर जाए।
  • वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करे।
  • पेज ओपन होने पर अपना रोल नंबर सबमिट करे।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। 

 

Tags:    

Similar News