बीजेपी कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बनी अमरवाड़ा सीट

आम चुनाव के बाद पहली बार हो रहे उपचुनाव में मध्यप्रदेश के जिले छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के चर्चे पूरे देश में है। अमरवाड़ा को जीतना बीजेपी और कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बन गया है। क्योंकि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर कब्जा किया है। बीजेपी ने इस चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ का अभेद किला छिंदवाड़ा को भी ढहा दिया। बीजेपी ने आम चुनाव में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की। इसके बाद छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव कांग्रेस और कमलनाथ के लिए नाक का सवाल बन गया है। बीजेपी छिंदवाड़ा लोकसभा जीतने के बाद बीजेपी इस विधानसभा को भी जीत लेना चाहती है तो वहीं कांग्रेस और कमलनाथ लोकसभा की हार का बदला लेने के मूड में हैं।

अमरवाड़ा में मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह और कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवाती के बीच है। आदिवासी बहुल सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दोनों दलों के वोटरों में सेंध लगाने का दम रखती है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार देवरावेन भलावी पर भी सबकी नजरें टिकी हुई है। भलावी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। वैसे आपको बता दें साल 2003 में अमरवाड़ा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव जीत चुकी है। कांग्रेस से बीजेपी में गए कमलेश शाह ने कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर 2023 विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। 

Update: 2024-07-10 05:26 GMT

Linked news