दोपहर तीन बजे तक मध्यप्रदेश में 59.63 फीसदी वोटिंग, देवास में सबसे ज्यादा और इंदौर में सबसे कम मतदान

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश की आठ सीटों पर लगभग 59.63 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान देवास में हुआ। यहां करीब 63.08 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं, इंदौर 48.04 फीसदी वोटिंग के साथ फिसड्डी रहा। इंदौर के अलावा बाकी सभी सीटों पर 60 फीसदी के लगभग या फिर इससे ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग के अनुसार, उज्जैन में 60.83, रतलाम में 62.78, मंदसौर में 61.58, खरगौन में 63.84, खंडवा में 59.87 और धार में 60.18 फीसदी मतदान हुआ। 

Update: 2024-05-13 11:05 GMT

Linked news